जयपुर.राजधानी में बुधवार देर रात मेडिकल की दुकान में घुसकर मारपीट करने का मामला (Shopkeeper Attacked in Jaipur) सामने आया है. इस दौरान ड्यूटी से लौट रहे हरमाड़ा थाने के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह ने एक बदमाश को दबोच लिया है जबकि अन्य 2 फरार हैं. पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार मुरलीपुरा थाना इलाके में बुधवार देर रात वैध जी का चौराहा स्थित एक मेडिकल स्टोर (Miscreants attacked shopkeeper in Jaipur) पर बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे. एक बदमाश बाइक स्टार्ट कर दुकान के बाहर ही खड़ा रहा. जबकि दो बदमाश दुकान के अंदर घुसे और संचालक पर हमला बोल दिया. आसपास के लोग जब इकट्ठा होने लगे तो बदमाश भागने लगे. इस दौरान ड्यूटी से लौट रहे हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह ने बाइक सवार एक बदमाश को दबोच लिया.