राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फूड लाइसेंस के लिए चिकित्सा विभाग चलाएगा अभियान, केंद्र की ओर से जारी किए गए निर्देश - Medical Department's special campaign

खाद्य पदार्थों के लाइसेंस के लिए चिकित्सा विभाग प्रदेश भर में एक विशेष अभियान चलाएगा. जिसे लेकर प्रदेशभर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस अभियान के तहत खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की जानकारी चिकित्सा विभाग जुटाने का प्रयास करेगा.

फूड लाइसेंस,food license

By

Published : Oct 10, 2019, 7:59 PM IST

जयपुर. चिकित्सा विभाग प्रदेश भर में खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के लिए एक अभियान चलाएगा. इस अभियान के तहत खाद्य पदार्थ विक्रेताओं की जानकारी चिकित्सा विभाग जुटाने का प्रयास करेगा. जिससे यह पता लगाया जा सके कि प्रदेश भर में बिना लाइसेंस कितने खाद्य पदार्थ विक्रेता काम कर रहे हैं.

फूड लाइसेंस के लिए चिकित्सा विभाग चलाएगा अभियान

वहीं, इस मामले को लेकर एफएसएसएआई यानी फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आदेश भी जारी किए हैं और इसे लेकर राजस्थान समेत सभी राज्यों को पत्र भी लिखा गया है. साथ ही मामले पर जानकारी देते हुए चिकित्सा विभाग के हेल्थ डायरेक्टर डॉ केके शर्मा ने बताया कि फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन को लेकर केंद्र की ओर से पत्र मिला है.

पढ़ें:उदयपुर में नहीं थम रही चोरी की वारदात, पुलिस बनी मूकदर्शक

जिसके बाद प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि उनके जिलों में अधिक से अधिक है लाइसेंस बनाए जाए. जिससे यह पता लग सके कि बिना लाइसेंस कितने खाद्य विक्रेता काम कर रहे हैं और लाइसेंस बनने के बाद एक पूरा डाटा चिकित्सा विभाग के पास मौजूद रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details