राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Elections 2023 : पहली बार अनिवार्य सेवाओं में मीडियाकर्मी शामिल, इन्हें मिलेगी डाक मतपत्र की सुविधा

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार मीडिया कर्मियों को भी अनिवार्य सेवाओं की कैटेगरी में शामिल किया है. बुधवार को निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार डाक मतपत्र के जरिए वोटिंग की सुविधा 8 विभागों के कार्मिकों को दी गई है.

vote through postal ballot
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 11, 2023, 3:54 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सर्विस वोटर्स के अलावा अन्य 8 विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी भारत निर्वाचन आयोग ने डाक मतपत्र के जरिए वोटिंग की सुविधा दी है. इस श्रेणी में पहली बार राजस्थान में मीडियाकर्मियों को भी शामिल किया गया है. इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की है. बिजली-पानी, रोडवेज-मेट्रो, डेयरी, फायर फाइटर, चिकित्सा शिक्षा विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी इसमें शामिल है.

8 विभागों को डाक मत पत्र की सुविधा :मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग से जारी आदेशों के मुताबिक मेडिकल सेक्टर में डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस कर्मचारी, ऊर्जा विभाग में इलेक्ट्रिशियन, लाइनमैन, पीएचईडी में पंप ऑपरेटर, टर्नर, राजस्थान की दुग्ध समितियों में काम करने वाले कर्मचारी, रोडवेज में ड्राइवर-कंडक्टर और निर्वाचन आयोग से अधिकृत मीडिया कर्मचारियों को इस साल से पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) के जरिए वोटिंग की सुविधा दी जाएगी. गुप्ता ने बताया कि सर्विस वोटर्स की श्रेणी में पहली बार पत्रकारों को शामिल किया गया है, अभी तक सर्विस वोटिंग की सुविधा चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों, सेना या पैरा मिलिट्री से जुड़े जवानों को ही मिलती थी.

पढ़ें. Rajasthan Assembly election 2023: निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक, आचार संहिता के बारे में दी जानकारी

ऐसे कर्मचारियों की बनाई जाएगी सूची : मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि इन सभी अनिवार्य सर्विस वालों को अब से पोस्टल बैलेट की सुविधा दी गई है. संबंधित विभाग बताएंगे कि उनके यहां कितने ऐसे कर्मचारी हैं, जिनकी वोटिंग के दिन ड्यूटी रहेगी और वो उस दिन वोट देने से वंचित रह सकते हैं. उस सूची के आधार पर रिटर्निंग अधिकारी उन कर्मचारियों को फार्म 12-डी जारी करेगा और उनको बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग की सुविधा फैसिलिटेशन सेंटर पर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details