राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बोहरा की जीत को मेयर विष्णु लाटा एक लाख से ज्यादा मतों से हार बता रहे हैं, जानिए कैसे - election 2019

जयपुर के प्रथम नागरिक और पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हुए विष्णु लाटा, रामचरण बोहरा की जीत को एक लाख से ज्यादा मतों की हार बता रहे हैं. जबकि खुद मेयर के वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी को 8663 वोट से हार मिली है.

मेयर विष्णु लाटा ईटीवी भारत से बात करते हुए

By

Published : May 24, 2019, 5:54 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की चौंकाने वाली जीत ने कई दिग्गजों का मुंह बंद कर दिया. जयपुर शहर में भी कांग्रेस को 4 लाख 27 हजार से ज्यादा मतों से हार का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके जयपुर शहर के मेयर विष्णु लाटा इसे कांग्रेस की हार नहीं, बल्कि रामचरण बोहरा की एक लाख से ज्यादा वोटों से हार बता रहे हैं.

मेयर विष्णु लाटा ईटीवी भारत से बात करते हुए

दरअसल, मेयर का तर्क है कि साल 2014 के चुनाव में रामचरण बोहरा को जयपुर शहर की जनता ने 5 लाख 39 हजार से ज्यादा मतों से जीत दिलाई थी. वहीं इस बार जीत के आंकड़े में कमी आई है. ऐसे में उन्होंने कहा इस शहर के एक लाख से ज्यादा लोगों ने रामचरण बोहरा के प्रतिनिधित्व को लेकर असंतोष जाहिर किया है. कांग्रेस जयपुर शहर में पहले से मजबूत हुई है. मेयर के खुद के वार्ड 42 में भी कांग्रेस 8663 वोटों से पीछे रही.

इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अब वो शहर के मेयर हैं और उनका ध्यान सिर्फ एक वार्ड पर नहीं, बल्कि पूरे शहर पर रहता है. आखिर में बीजेपी पार्षदों की घर वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल हुआ कोई भी पार्षद बीजेपी में दोबारा नहीं लौटेगा. बल्कि आने वाले दिनों में बीजेपी के कुछ और पार्षद कांग्रेस में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details