जयपुर. ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर को अब 25 नवंबर तक डीएलबी की ओर से (Mayor Saumya Gurjar got 7 more days from DLB) दिए गए नोटिस का जवाब देना होगा. महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की ओर से डीएलबी डायरेक्टर से नोटिस की सुनवाई के लिए मांगे गए 30 दिन के समय के एवज में 7 दिन का समय और देते हुए 25 नवंबर तक सुनवाई के लिए दोबारा नोटिस जारी किया गया है.
डीएलबी की ओर से दिए गए नोटिस के संबंध (Saumya Gurjar DLB Notice matter) में बुधवार को ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर डीएलबी पहुंची थीं. उन्होंने डीएलबी डायरेक्टर हृदेश कुमार से मुलाकात कर 2009 के केस विमला व्यास बनाम सरकार का हवाला देते हुए उन्हें भी नोटिस की सुनवाई के लिए 30 दिन का समय मांगा था. इस संबंध में शुक्रवार को डीएलबी डायरेक्टर हृदेश कुमार शर्मा ने सौम्या गुर्जर को दोबारा नोटिस जारी करते हुए अवगत कराया कि उनकी ओर से उच्च न्यायालय के समक्ष पेश की गई सिविल रिट में दिए गए फैसले में सुनवाई का मौका देने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में उन्हें पूरा मौका देते हुए 18 नवंबर से 7 दिन का समय और दिया जाता है. अब सौम्या गुर्जर को 25 नवंबर तक अपना जवाब पेश करना होगा.