राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महापौर सौम्या गुर्जर को मिला 7 दिन का समय और, 25 नवंबर तक डीएलबी के नोटिस का देना होगा जवाब - Rajasthan hindi news

ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर डीएलबी के नोटिस (Mayor Saumya Gurjar got 7 more days from DLB) का जवाब देने के लिए 7 दिन का समय और दिया गया है. अब 25 नवंबर को मेयर को डीएलबी के समक्ष पेश होकर जवाब देने होगा.

Mayor Saumya Gurjar got 7 more days from DLB
Mayor Saumya Gurjar got 7 more days from DLB

By

Published : Nov 18, 2022, 8:20 PM IST

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर को अब 25 नवंबर तक डीएलबी की ओर से (Mayor Saumya Gurjar got 7 more days from DLB) दिए गए नोटिस का जवाब देना होगा. महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की ओर से डीएलबी डायरेक्टर से नोटिस की सुनवाई के लिए मांगे गए 30 दिन के समय के एवज में 7 दिन का समय और देते हुए 25 नवंबर तक सुनवाई के लिए दोबारा नोटिस जारी किया गया है.

डीएलबी की ओर से दिए गए नोटिस के संबंध (Saumya Gurjar DLB Notice matter) में बुधवार को ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर डीएलबी पहुंची थीं. उन्होंने डीएलबी डायरेक्टर हृदेश कुमार से मुलाकात कर 2009 के केस विमला व्यास बनाम सरकार का हवाला देते हुए उन्हें भी नोटिस की सुनवाई के लिए 30 दिन का समय मांगा था. इस संबंध में शुक्रवार को डीएलबी डायरेक्टर हृदेश कुमार शर्मा ने सौम्या गुर्जर को दोबारा नोटिस जारी करते हुए अवगत कराया कि उनकी ओर से उच्च न्यायालय के समक्ष पेश की गई सिविल रिट में दिए गए फैसले में सुनवाई का मौका देने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में उन्हें पूरा मौका देते हुए 18 नवंबर से 7 दिन का समय और दिया जाता है. अब सौम्या गुर्जर को 25 नवंबर तक अपना जवाब पेश करना होगा.

पढ़ें.डीएलबी डायरेक्टर से मिलीं महापौर सौम्या गुर्जर, नोटिस की सुनवाई के लिए मांगा 30 दिन का समय

कोर्ट ने 10 नवम्बर को महापौर सौम्या गुर्जर के बर्खास्तगी के आदेश को रद्द किया था. कोर्ट ने सरकार को नए सिरे नोटिस देकर सौम्या गुर्जर का पक्ष सुनने के बाद ही कोई निर्णय लेने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद महापौर के लिए कराए जा रहे चुनाव को रोक दिया गया था. इसके बाद सौम्या गुर्जर ने फिर से महापौर की कुर्सी संभाली. महापौर का पद संभालने के साथ ही स्वायत्त शासन विभाग की ओर से सौम्या को नोटिस थमा दिया था. डीएलबी निदेशक ने नोटिस में सौम्या गुर्जर को 18 नवम्बर तक अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए थे. इस पर बुधवार शाम महापौर सौम्या गुर्जर स्वायत्त शासन भवन पहुंची थीं और डीएलबी डायरेक्टर हृदेश कुमार से नोटिस का जवाब देने की समयावधि बढ़ाने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details