जयपुर.प्रदेश में निकाय और निगम चुनाव सीधे हो या पहले की तरह अप्रत्यक्ष रुप से हो. इसे लेकर कांग्रेस के सामने अब मुसीबत खड़ी हो गई है. चुनाव कैसे हो इसे लेकर मंत्री शांति धारीवाल को एक टास्क दिया गया है. वहीं सभी चुने हुए कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों से बात करके रिपोर्ट तैयार करें कि चुनाव को किस तरीके से करवाया जाए. इस रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार तय करेगी. इस बार के निकाय चुनाव में कांग्रेस अपने निर्णय पर डटी रहना है या फिर सरकार बनने के बाद लाया गया अपना ही संशोधन वह वापस लेना है.
दरअसल, राजस्थान कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया था. अगर कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनती है. तब प्रदेश में निकाय और निगमों के चुनाव में शैक्षणिक देता की शर्त को हटाई जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश में निगम और निकाय प्रमुख के चुनाव भी सीधे करवाए जाएंगे. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही गहलोत ने विधानसभा में शैक्षणिक बाध्यता की शर्त को हटाते हुए निगम के महापौर और निकाय के सभापति के चुनाव सीधे करवाने का निर्णय भी ले लिया.
पढे़ं- सवाई मान सिंह अस्पताल में ही भामाशाह योजना की उड़ती धज्जियां...डॉक्टर और मरीज के परिजन आपस में उलझे