राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मायावती का गहलोत पर वार, 'इन्हें बर्खास्त कर सही व्यक्ति को सत्ता पर बैठाए कांग्रेस', कांग्रेस का भी पलटवार - कोटा जेके लोन अस्पताल

कोटा के जेके लोन अस्पताल में पिछले 1 महीने में 100 नवजातों की मौत के मामले में राजनैतिक दलों की ओर से प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोलने और सरकार को कठघरे में खड़ा करने का दौर जारी है. इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार सुबह टवीट कर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.

Mayawati tweet on cm ashok Gehlot, बसपा सुप्रिमो मायावती
मायावती ने गहलोत को घेरा

By

Published : Jan 3, 2020, 12:07 PM IST

जयपुर.जेके लोन अस्पताल में हुई नवजातों की मौत पर लगातार राजनीति हो रही है. इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती भी शामिल हो गई हैं. पहले मंगलवार को उन्होंने इस मामले में ट्वीट कर प्रियंका गांधी को कोटा जाने की सलाह दी थी. शुक्रवार को उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए सीधा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है.

मायावती ने गहलोत को घेरा

अपने ट्वीट के जरिए मायावती ने कहा, कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कोटा में लगभग 100 नवजातों की मौत पर अपनी कमियों को छिपाने के लिए आए दिन चोरी ऊपर से सीना जोरी वाले गैर जिम्मेदाराना और असंवेदनशील रवैया रहा और अब तक राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं. जो शर्मनाक और निंदनीय है. ऐसे में कांग्रेस का लगभग 100 महिलाओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा. बल्कि, इनको तुरंत बर्खास्त करके वहां सही व्यक्ति को सत्ता पर बैठाना चाहिए. यही बेहतर होगा, वर्ना और भी माओं की कोख उजड़ सकती है.

पढ़ें- मायावती के कटाक्ष पर गहलोत का ट्वीट, कहा- कोटा का मामला संवेदनशील है, इस पर राजनीति न करें

वहीं गुरुवार को मायावती के एक अन्य बयान पर राजस्थान के मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने पलटवार करते हुए कहा है, कि मायावती को अपना काम करना चाहिए. कांग्रेस सरकार अपना काम राजस्थान में कर रही है. अगर मायावती को ज्यादा चिंता है तो वह राजस्थान के कोटा का दौरा कर लें.

आपको बता दें, कि मायावती जिस तरीके से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति नाराजगी जता रही हैं, उसके पीछे उनका वह दर्द भी है, जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके छह विधायकों को कांग्रेस पार्टी में शामिल करके दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details