जयपुर.जेके लोन अस्पताल में हुई नवजातों की मौत पर लगातार राजनीति हो रही है. इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती भी शामिल हो गई हैं. पहले मंगलवार को उन्होंने इस मामले में ट्वीट कर प्रियंका गांधी को कोटा जाने की सलाह दी थी. शुक्रवार को उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए सीधा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है.
अपने ट्वीट के जरिए मायावती ने कहा, कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कोटा में लगभग 100 नवजातों की मौत पर अपनी कमियों को छिपाने के लिए आए दिन चोरी ऊपर से सीना जोरी वाले गैर जिम्मेदाराना और असंवेदनशील रवैया रहा और अब तक राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं. जो शर्मनाक और निंदनीय है. ऐसे में कांग्रेस का लगभग 100 महिलाओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा. बल्कि, इनको तुरंत बर्खास्त करके वहां सही व्यक्ति को सत्ता पर बैठाना चाहिए. यही बेहतर होगा, वर्ना और भी माओं की कोख उजड़ सकती है.