जयपुर. प्रदेश कांग्रेस सचिवों की घोषणा के ठीक बाद खबर आ रही है कि दिल्ली में 26 मई को होने वाली कांग्रेस की बैठक अब 29 मई को मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर होगी. इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और तीनों सह प्रभारियों के साथ ही सचिन पायलट भी शामिल होंगे. साफ है कि इस बैठक में राजस्थान की राजनीति को लेकर चल रही उठापटक और गहलोत और पायलट के बीच चल रही राजनीतिक हलचल को शांत करने के प्रयास होंगे.
पीसीसी की लिस्ट से पायलट कैंप के नाम नदारदः शनिवार को जारी प्रदेश कांग्रेस सचिवों की लिस्ट से सचिन पायलट कैंप के नेताओं के नाम नदारद हैं. 85 की लिस्ट में ज्यादातर नाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और स्पीकर सीपी जोशी कैंप के नेताओं के हैं. यहां तक कि प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के पीए गुरजिंदर सिंह के भाई को भी सचिव बना दिया गया है, लेकिन पायलट कैंप के किसी नेता को इस में जगह नहीं दी गई है. ऐसे में पायलट की नाराजगी होना स्वभाविक है और संभव है कि वह 29 मई को होने वाली बैठक में यह बात भी रखें. ऐसे में 29 मई को होने वाली बैठक के बाद यह साफ हो जाएगा कि पायलट को क्या कांग्रेस पार्टी राजस्थान कांग्रेस में कोई पद देकर समाहित करने जा रही है या फिर अब पायलट अपने अल्टीमेटम की समाप्ति होने पर अलग रास्ता इख्तियार करेंगे.