राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजधानी जयपुर में पारा 42 के पार, हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा

प्रदेशभर में पारा चढ़ चुका है. राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से पार हो चुका जिससे लू लगने का खतरा बढ़ गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 29, 2019, 7:41 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में तापमान 42 डिग्री पर पहुंच चुका है और ऐसे में हीट स्ट्रोक की संभावनाएं बढ़ गई है और इससे सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों को है.

जयपुर के जेके लोन अस्पताल में इन दिनों हीट स्ट्रोक के केस सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं. जयपुर का तापमान लगभग 42 डिग्री के बीच पार पहुंच चुका है और स्कूल अभी भी खुले हुए हैं. ऐसे में बच्चे तेज धूप की चपेट में सबसे ज्यादा आ रहे हैं.

वीडियोः बढ़ते तापमान और लू से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

जेके लोन अस्पताल की आउटडोर की बात करें तो ऐसे में अस्पताल की ओपीडी (आउटडोर पेशेंट) 20 से 25 फीसदी इन दिनों में एक साथ बढ़ी है. अस्पताल के अधीक्षक और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक गुप्ता ने बताया कि मौसमी बीमारियों में कुछ मामले हीट स्ट्रोक के सामने आए हैं तो वहीं तेज बुखार से पीड़ित भी बच्चे अब लगातार अस्पताल में पहुंच रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लू के चलते यह बीमारियां बच्चों में फैल रही है. वहीं डॉक्टर्स का यह भी कहना है कि तेज धूप बच्चों के लिए काफी हानिकारक है. ऐसे में बच्चों का विशेष ध्यान इस मौसम में रखा जाना चाहिए और अगर बच्चा बीमार हो तो तुरंत चिकित्सक परामर्श लेना जरूरी भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details