राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Mausam Update: प्रदेश में सताने लगी ठंड, न्यूनतम तापमान में होने लगी गिरावट - Minimum Temperature

देश में मौसम करवट बदल रहा है. कई राज्यों में कई राज्यों में जमकर बारिश की आशंका जताई जा रही है तो वहीं प्रदेश मे ठंड सताने (Cold Weather In Rajasthan) लगी है. न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में भी गिरावट होने लगी है. सबसे कम न्यूनतम तापमान पूर्वी राजस्थान के सीकर (Sikar) में 10 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान के चूरू (Churu) में 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Mausam Update
प्रदेश में सताने लगी ठंड, न्यूनतम तापमान में होने लगी गिरावट

By

Published : Nov 10, 2021, 10:04 AM IST

जयपुर: राजधानी जयपुर (Jaipur) के आसपास के इलाकों में दीपावली (Deepawali 2021) के बाद ज्यादा तेज सर्दी महसूस होने लगी है. IMD के मुताबिक नवंबर और दिसंबर महीने में तेज कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. प्रदेश के कई जिलों में तो सुबह कोहरा भी नजर आने लगा है.

प्रदेश में न्यूनतम तापमान

प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 15 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 10.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14.7 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 15.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 11.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 10 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 14.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 16.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 15.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 12 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 12.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 18.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 15 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 18.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 15.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 17 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 16.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 10.9 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 15.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 17.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

तेज सर्दी के साथ ही कोहरा भी पड़ने की आशंका है. पाला और बर्फबारी फसलों के लिए नुकसानदायक होती है. तेज सर्दी में अलसुबह किसानों के खेतों में फसल पर बर्फ की परत जम जाती है, जिससे फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचता है. तेज बर्फ से फसल को बचाने के लिए किसान खेत में सूखे घास फूस को जलाकर धुंआ करते हैं, ताकि फसल को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details