जयपुर. प्रदेश में वीरांगनाओं को लेकर एक अलग ही तरह की बहस छिड़ी हुई है. एक ओर जहां सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में तीन वीरांगनाएं अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही थीं, वहीं अब उन्हीं वीरांगनाओं के विरोध में अन्य वीरांगनाएं उतर आई हैं. इन सभी वीरांगनाओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर गैरवाजिब मांग को किसी दबाव में आकर पूरा नहीं करने की गुहार लगाई है. हालांकि राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि सीएम गहलोत ने वीरांगनाओं के काउंटर में वीरांगनाओं को खड़ाकर दिया है.
सीएम से मिली वीरांगनाएं:दरअसल प्रदेश में चल रहे वीरांगनाओं के आंदोलन के बीच कुछ अन्य वीरांगनाओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सीएम निवास पर मुलाकात की. मुलाकात के बाद वीरांगनाओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो मांग पिछले कुछ दिनों से जयपुर में धरना दे रहीं वीरांगनाओं की ओर से उठाई जा रही है, वह मांग गैरवाजिब है. किसी भी वीरांगना के बच्चों का हक किसी और रिश्तेदार को नहीं दिया जा सकता. उन्होंने कहा कि न केवल राजस्थान में बल्कि देश की कोई भी वीरांगना यह कभी नहीं चाहेगी कि उसके बच्चे का हक किसी और रिश्तेदार को दिया जाए.
पढ़ें:वीरांगनाओं के समर्थन में बीजेपी का हल्ला बोल, हिरासत में लिए गए सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़
अनुचित मांग वीरांगनाओं की छवि करने वाली: सीएमआर पहुंची शहीद हवलदार रमेश कुमार डागर की पत्नी वीरांगना कुसुम ने कहा कि देवर को नौकरी की मांग सही नहीं है. उन्होंने कहा कि शहीद के बच्चों की जगह परिवार के दूसरे लोगों को नौकरी की मांग के दुष्परिणाम दूसरी वीरांगनाओं को भी झेलने होते हैं. शहीद हवलदार श्याम सुन्दर जाट की पत्नी वीरांगना कृष्णा जाट ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से नौकरी पाने का अधिकार केवल शहीद के बच्चों को है. वीरांगनाओं की ओर से देवर, जेठ या अन्य पारिवारिक सदस्यों को नौकरी दिलाने के लिए आंदोलन करना गलत है. शहीद लांस नायक मदन सिंह की पत्नी वीरांगना प्रियंका कंवर और शहीद हवलदार होशियार सिंह की पत्नी वीरांगना नमिता रामावत ने भी शहीद की वीरांगना एवं बच्चों के बदले किसी ओर को नौकरी दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन को गलत माना है.