राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वन विभाग की ओर से मनाया गया शहीद वन कर्मी दिवस...पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने दी श्रद्धांजलि - शहीद वन कर्मी दिवस

राजधानी जयपुर में वन विभाग की ओर से शहीद वन कर्मी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर वन- पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Martyr's Forest Worker's Day celebrated, jaipur news, जयपुर खबर

By

Published : Sep 11, 2019, 11:10 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में वन विभाग की ओर से शहीद वन कर्मी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर वन- पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

वन विभाग ने मनाया गया शहीद वन कर्मी दिवस

इस बीच शहीद वनकर्मी दिवस के अवसर पर राजधानी के आमेर रोड पर जल महल के सामने स्थित शहीद वनकर्मी उद्यान में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. वन विभाग के हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्सेस दीपक भटनागर, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर सहित विभाग के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीद वन कर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित की.

पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री और टीकाराम जूली ने 90 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजनाओं का किया शुभारंभ

इस दौरान शहीद वन कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनकी शहादत में 2 मिनट का मौन रखा गया. वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अपनी जान गवाने वाले वन कर्मियों की आत्मा की शांति के लिए सभी ने प्रार्थना की. शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर वन मंत्री ने पौधारोपण किया.

पढ़ें- अलवर के बहरोड़ में गंदे पानी और कीचड़ से निकली शव यात्रा

वन मंत्री के साथ वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी शहीद वन कर्मियों की याद में पौधे लगाएं. सभी ने पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी ली. वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को वन और वन्यजीवो की सुरक्षा की शपथ दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details