शाहपुरा (जयपुर). पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में लुहाकना के वीर सपूत शहीद राजीव सिंह के पार्थिव देह को सोमवार को उनके पैतृक गांव लुहाकना लाया जाएगा. जहां लोग शहीद को नम आंखों से विदाई देंगे.
शहीद राजीव सिंह शेखावत को श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगा रैली भी निकाली जाएगी. इस रैली में बड़ी संख्या में युवा भी हिस्सा लेंगे. शहीद राजीव सिंह शेखावत के अंतिम संस्कार के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने विराटनगर उपखण्ड अधिकारी राजवीर सिंह, तहसीलदार त्रिलोकचंद, डीएसपी नेहा अग्रवाल, थाना प्रभारी सुरेश कुमार और अन्य अधिकारियों से वार्ता की. साथ ही ग्रामीणों के सहयोग से बातचीत कर व्यवस्थाएं पूर्ण करवाई है.