राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीद राजीव सिंह शेखावत का पैतृक गांव लुहाकना में कल होगा अंतिम संस्कार - जयपुर लेटेस्ट न्यूज

पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में लुहाकना के शहीद राजीव सिंह को नम आंखों के बीच लाखों लोग श्रद्धांजलि देंगे. शहीद राजीव सिंह की पार्थिव देह सोमवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगी. सैन्य सम्मान के साथ शहीद का दाह संस्कार किया जाएगा.

martyr Rajiv Singh of Jaipur, जयपुर के शहीद राजीव सिंह, शहीद राजीव सिंह, martyr Rajiv Singh
सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

By

Published : Feb 9, 2020, 7:51 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में लुहाकना के वीर सपूत शहीद राजीव सिंह के पार्थिव देह को सोमवार को उनके पैतृक गांव लुहाकना लाया जाएगा. जहां लोग शहीद को नम आंखों से विदाई देंगे.

सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

शहीद राजीव सिंह शेखावत को श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगा रैली भी निकाली जाएगी. इस रैली में बड़ी संख्या में युवा भी हिस्सा लेंगे. शहीद राजीव सिंह शेखावत के अंतिम संस्कार के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने विराटनगर उपखण्ड अधिकारी राजवीर सिंह, तहसीलदार त्रिलोकचंद, डीएसपी नेहा अग्रवाल, थाना प्रभारी सुरेश कुमार और अन्य अधिकारियों से वार्ता की. साथ ही ग्रामीणों के सहयोग से बातचीत कर व्यवस्थाएं पूर्ण करवाई है.

यह भी पढ़ें- जयपुर के सपूत राजीव सिंह शेखावत शहीद, गहलोत और वसुंधरा ने दी श्रद्धांजलि

शहीद राजीव सिंह शेखावत का पार्थिव देह सोमवार सुबह 6 बजे प्रागपुरा थाने लाया जाएगा. इसके बाद तिरंगा रैली के साथ सेना के वाहन से शहीद का पार्थिव देह उनके पैतृक गांव लुहाकना लाया जाएगा. यहां परिजनों को शहीद राजीव सिंह की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन करवाए जाएंगे. बता दें कि पाकिस्तान ने पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी, जिसमें भारतीय सेना के जवान राजीव सिंह शहीद हो गए तथा तीन अन्य जवान घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details