जोधपुर.22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर सजाने के लिए जोधपुर से गेंदे और गुलाब के फूल अयोध्या भेजे जाएंगे, इसको लेकर फूल उत्पादन करने वाले किसान भी काफी खुश हैं. उनका कहना है कि हमें राम मंदिर की सेवा करने का मौका मिला है, इसके लिए 19 जनवरी को जोधपुर से रवाना होंगे और अपने साथ करीब दो टन गेंदा व एक टन गुलाब के फूल लेकर जाएंगे. विहिप के प्रांत सहमंत्री महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अयोध्या के लिए पुष्प जोधपुर से जा रहे हैं. इसके अलावा 22 जनवरी को शहर के सभी देवालयों में फूल मंडलियां सजाई जाएंगी. चौराहों पर दीपोत्सव भी होगा. विहिप और बजरंग दल पुष्प विक्रेताओं के संपर्क में हैं, जिससे फूलों की उपलब्धता बनी रहे.
जोधपुर में लगेंगी 20 लाख माला :पुष्प विक्रेताओं का अनुमान है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन केवल जोधपुर शहर में ही बीस लाख मालाएं मंदिरों व घरों में लगेंगी. पुष्प विक्रेता कल्याण समिति के सचिव बलवीर भाटी का कहना है कि इस बार शहर व आस-पास के खेतों में गेंदा और गुलाब की अच्छी खेती हुई है, ऐसे में फूलों की कमी नहीं होगी. अयोध्या के लिए जो पुष्प जाएंगे, उसके अतिरिक्त शहर में भी फूलों की उपलब्धता पूरी मात्रा में रहेगी. पुष्प विक्रेता इसके लिए अभी से सक्रिय हैं.