जयपुर. उत्तर रेलवे की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास किए जाते हैं. लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से कई बार नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक भी लिया जाता है. जिसमें पटरी में आ रहे फ्रैक्चर को सुधारा जाता है और दूसरे काम किए जाते हैं.
नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के चलते कई रेल सेवाएं रद्द जिसके चलते एक बार फिर रेल प्रशासन ने इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई रेल सेवाओं को रद्द किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु मंडल के राजानेकुंटे यार्ड पर येलहंका-धर्मावरम स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है.
इस ब्लॉक के कारण रेल सेवाएं भी प्रभावित रहेगी, जिसके अंतर्गत बेंगलुरु-अजमेर और जयपुर-मैसूर की ट्रेन भी रद्द रहेगी. इससे अजमेर से बेंगलुरु आने-जाने और मैसूर से जयपुर आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इससे पहले भी रेलवे प्रशासन ने घने कोहरे का कारण बताते हुए कई रेल सेवाओं को रद्द किया था.
यह रेल सेवाएं रहेंगी रद्द
- गाड़ी संख्या 16532 बेंगलुरु-अजमेर 31 जनवरी को एक ट्रिप रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 16531 अजमेर-बेंगलुरु 3 फरवरी को एक ट्रिप रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12976 जयपुर-मैसूर 29 जनवरी को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या मैसूर-जयपुर 1 फरवरी को रद्द रहेगी.