जयपुर. पुलिस मुख्यालय से आईजी हेड क्वार्टर सचिन मित्तल ने एक आदेश जारी करते हुए दलालों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों को रेंज से बाहर कर दिया है. दलालों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित कर दूसरे रेंज में लगाया गया है. पूर्व डीजीपी कपिल गर्ग ने अपने कार्यकाल के दौरान डिकॉय ऑपरेशन करते हुए दलालों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों को बेनकाब किया था.
डिकॉय ऑपरेशन के दौरान जिन पुलिसकर्मियों की भूमिका बेहद संदिग्ध पाई गई थी उन तमाम पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच की गई. इस दौरान दलालों को संरक्षण देने वाले कई पुलिसकर्मियों के नाम सामने आए थे. ऐसे ही कुछ पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय के आईजी सचिन मित्तल ने स्थानांतरित कर दूसरे रेंज में लगाया है.