जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर में रविवार और सोमवार को दो दिन पतंगबाजी को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया. कमोबेश हर शहरवासी छत पर रहा और वो काटा का शोर सुनाई दिया. हालांकि, इस दौरान लापरवाही के चलते कुछ लोग छत से गिरकर अस्पताल भी पहुंचे, जबकि कुछ लोग खतरनाक मांझे से भी घायल होकर अस्पताल पहुंचे जहां उनका उपचार किया गया. सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में दो दिन में 50 से ज्यादा लोग पतंगबाजी के दौरान घायल होकर पहुंचे हैं. इनमें से 29 लोगों को रविवार को अस्पताल लाया गया, जबकि 20 लोगों को सोमवार को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया.
सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ के अनुसार, सोमवार को पतंगबाजी के दौरान हुए हादसों में 20 लोग घायल हो गए. इनमें से दो को अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि आज छत से गिरकर बच्ची घायल हो गई, वहीं चाइनीज मांझे से युवक का गला कट गया. हालांकि, डॉक्टर्स ने उसका उपचार कर दिया और वह अब खतरे से बाहर है. उनका कहना है कि आज छत से गिरकर घायल होने के 5 और चाइनीज मांझे से घायल होने के 14 केस आए हैं. डॉ अनुराग ने बताया कि एक बच्चा पतंग लूटने के दौरान घायल हो गया.