राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 : भजनलाल सरकार जाएगी जनता के द्वार, मंत्री लगाएंगे जिलों में जनसुनवाई का दरबार

BJP Mission Lok Sabha, लोकसभा कार्ययोजना की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. अब सरकार 'आम जनता के द्वार' जाएगी. इसको लेकर मंत्री जिलों में जाकर जनसुनवाई करेंगे. इसके साथ ही, लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र की 40 फीसदी घोषणाएं पूरा करने का भी लक्ष्य रखा गया है.

Lok Sabha action plan meeting
लोकसभा कार्ययोजना की बैठक

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2024, 1:59 PM IST

लोकसभा कार्ययोजना की बैठक

जयपुर.राजस्थान में सत्ता में आने की साथ ही बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. लगातार प्रदेश में शीर्ष नेताओं और पदाधिकारियों की बैठकों का दौर जारी है, जो लगातार दूसरे दिन भी रहा. लोकसभा चुनाव में इस बार फिर से 25 की 25 सीटें जीते, इसको लेकर सत्ता और संगठन के स्तर पर कोई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं, जिसमें जनता के द्वार जनसुनवाई और 2023 विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में किए वादों को 40 फीसदी तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.

भाषणबाजी नहीं, समस्याओं के समाधान पर हो काम : लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा अब हर जिले में मंत्री दरबार लगा रही है. इसके लिए एक मंत्री को दो जिलों का जिम्मा दिया गया है. यह मंत्री आम जनता के बीच जनसुनवाई के जरिए उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. इस दौरान स्थानीय संगठन के लोग भी इस जनसुनवाई में शामिल होंगे. इसके अलावा जल्द ही प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर भी जनसुनवाई शुरू करने की तैयारी की जा रही है.

लोकसभा कार्ययोजना की बैठक दूसरे दिन भी जारी

इस जनसुनवाई में भी सत्ता और संगठन के लोग आम जनता की समस्याओं को न केवल सुनेंगे, बल्कि उन्हें समाधान तक पहुंचाएंगे. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि कोई भी मंत्री भाषण बाजी करने की बजाय आमजन की समस्याओं पर फोकस करें. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 में सत्ता में आने से पहले पार्टी की ओर से की गई घोषणा पत्र के 40 फीसदी वादों को लोकसभा चुनाव से पूरा करने का भी लक्ष्य रखा गया है.

दूसरे दौर की बैठक जारी :बीजेपी की प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक बैठक पार्टी मुख्यालय पर चल रही है. बैठक से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और अरुण सिंह पार्टी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी में संगठनात्मक बैठकें लगातार चलती रहती है. लोकसभा चुनाव की दृष्टि से कुछ कार्यक्रम तय होंगे. कांग्रेस की तरह हमेशा हवा में नहीं चलती, कांग्रेस को चुनावी समर में जनता याद आती है, जबकि बीजेपी धरातल की पार्टी है, उसी तरह से काम करती है. जोशी ने कहा कि ना सिर्फ सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाया जाएगा, बल्कि सेवा के कार्यों में बीजेपी सबसे आगे रहती है. जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक माह में कई बड़े फैसले जनता के हित में किए हैं. चुनावों में बीजेपी ने जो संकल्प लिया है वो सब पूरे होंगे. मंत्री जिलों में भी जाएंगे और पार्टी मुख्यालय में भी अनवरत जनसुनवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ें :सीपी जोशी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाएं तो सभी पाप धूल जाएंगे

बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा होगी. कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच जाएंगे. सभी का लक्ष्य है 25 सीटें फिर पीएम मोदी की झोली में डाली जाए. सब की इच्छा है पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने. अरुण सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है. बैठक में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी सहित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हैं. बता दें कि राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल भी इस दौरान बैठक में शामिल होंगे, वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शाम 4 बजे बैठक में पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details