राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के शाहपुरा में मजदूरी नहीं मिलने से नाराज श्रमिकों ने किया प्रदर्शन - मनोहरपुर ग्राम पंचायत की खबर

जयपुर में शाहपुरा के निकट मनोहरपुर में मनरेगा के तहत मजदूरी नहीं मिलने से नाराज श्रमिकों ने आईटी सेंटर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान श्रमिकों ने रोजगार सहायक पर चहेतों को काम देने का भी आरोप लगाया. वहीं बाद में काम दिलाने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ.

jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  श्रमिकों ने किया प्रदर्शन,  मनोहरपुर में प्रदर्शन, शाहपुरा में मनरेगा कार्य,  मनोहरपुर ग्राम पंचायत, Manrega workers protest
आश्वासन पर मामला शांत

By

Published : Jun 3, 2020, 3:53 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). शहर में शाहपुरा के निकट मनोहरपुर में मनरेगा योजना के तहत पिछले दो पखवाड़े से कार्य नहीं मिलने से नाराज मनरेगा श्रमिकों ने मनोहरपुर ग्राम पंचायत स्थित आईटी सेंटर में पहुंच कर विरोध-प्रदर्शन किया, साथ ही जमकर शोर-शराबा भी किया. उन्होंने रोजगार सहायक पर चहेतों को कार्य देने का आरोप लगाया है. वहीं करीब 1 घंटे बाद रोजगार सहायक ने मनरेगा श्रमिकों को काम दिलाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया.

मनरेगा श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार मनोहरपुर में करीब 3 हजार लोगों ने मनरेगा योजना में कार्य के लिए आवेदन कर रखा है, लेकिन वर्तमान समय में दो ही कार्य स्वीकृत होने से यहां मात्र 350 मजदूर ही कार्य कर रहे हैं. इसमें भी जिला कलेक्टर ने एक मस्टररोल में 120 श्रमिक के ही कार्य करने का आदेश जारी कर दिया, जिससे कई श्रमिक कार्य से वंचित हो गए हैं.

पढ़ें-मानवता की मिसाल बना बस्सी थाने का पुलिसकर्मी...बेजुबानों के लिए कर रहा बेमिसाल काम, जानें

श्रमिकों ने रोजगार सहायक पर मनमर्जी से अपने चहेतों को कार्य देने और एक ही व्यक्ति को हर बार काम देने का आरोप लगाया है. विरोध कर रहे श्रमिकों ने बताया कि कई महिला श्रमिकों के नाम तो हर मस्टरोल में आ रहे हैं, जबकि कईयों के नाम कई पखवाड़े से नहीं आए हैं. जिन महिलाओं को काम पर रखा था, उनमें से भी मनमर्जी से कईयों को कार्य से हटा दिया गया है.

बता दें कि काम नहीं मिलने से श्रमिकों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है. साथ ही इस दौरान उन्होंने आईटी सेंटर में उपस्थित रोजगार सहायक से काम देने की मांग की है. बाद में रोजगार सहायक ने उन्हें शीघ्र काम दिलाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया. विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिला श्रमिक मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details