राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः मनोहरपुर पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 20 लाख की शराब जब्त

जयपुर की मनोहरपुर पुलिस ने शराब तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से अंग्रेजी शराब की 2 हजार 280 बोतलें जब्त की हैं. जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

jaipur news  rajasthan news
जयपुर पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 24, 2020, 8:33 PM IST

जयपुर.पुलिस को चकमा देने के लिए शराब तस्कर नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. लेकिन, पुलिस के चंगुल से फिर भी नहीं बच पा रहे हैं. गुरुवार को मनोहरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैश वैन की आड़ में शराब तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके पास से 20 लाख रुपए की शराब भी जब्त की है. इसके अलावा पुलिस ने गाड़ी से एयरगन और फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद की हैं. तस्करी की ये शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी.

जयपुर पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

बता दें कि, शराब का अवैध परिवहन को रोकने के जयपुर पुलिस की तरफ से ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जिसके तहत जयपुर ग्रामीण पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कैश वैन की आड़ में अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही शराब जब्त की है. साथ ही पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी विक्रम हरियाणा के खेड़की गुर्जर और राजीव कुमार हरियाणा के बुपनिया इलाके के रहने वाले हैं.

ये भी पढे़ंःस्थाई नियुक्ति की मांग कर रहे यूटीबी चिकित्सा अधिकारी, सामूहिक इस्तीफे की दी चेतावनी

पुलिस ने बताया कि, जयपुर ग्रामीण पुलिस ने अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपराधों को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया हुआ है. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नीले रंग की बंद पिकअप में अंग्रेजी शराब की तस्करी कर जयपुर की तरफ ले जाया जा रहा है. जिसपर पुलिस ने मनोहरपुर पुलिया के पास नाकाबंदी कर दी. इसी दौरान कोटपूतली की तरफ से आ रही कैश वैन को रुकवाकर चैक किया तो उसमें विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 2 हजार 280 बोतलें भरी मिली. इसके अलावा गाड़ी में फर्जी नम्बर प्लेट भी मिली है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details