जयपुर.पुलिस को चकमा देने के लिए शराब तस्कर नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. लेकिन, पुलिस के चंगुल से फिर भी नहीं बच पा रहे हैं. गुरुवार को मनोहरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैश वैन की आड़ में शराब तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके पास से 20 लाख रुपए की शराब भी जब्त की है. इसके अलावा पुलिस ने गाड़ी से एयरगन और फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद की हैं. तस्करी की ये शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी.
बता दें कि, शराब का अवैध परिवहन को रोकने के जयपुर पुलिस की तरफ से ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जिसके तहत जयपुर ग्रामीण पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कैश वैन की आड़ में अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही शराब जब्त की है. साथ ही पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी विक्रम हरियाणा के खेड़की गुर्जर और राजीव कुमार हरियाणा के बुपनिया इलाके के रहने वाले हैं.