राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत की गिरती GDP पर मनमोहन सिंह ने जताई चिंता...कहा- आर्थिक हालात को सुधारने के लिए जल्द बनानी होगी रणनीति - India's falling GDP

डॉ मनमोहन सिंह शनिवार को जयपुर के जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां, जीडीपी में तेज गिरावट को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था पर चिंता व्यक्त की और कहा कि आज अर्थव्यवस्था की हालत बहुत चिंताजनक है.

जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Sep 7, 2019, 11:00 PM IST

जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह शनिवार को जयपुर के जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने "स्ट्रैंथनिंग रूट्स ऑफ डेमोक्रेसी इन इंडिया" विषय पर हरिशंकर स्मृति का व्याख्यान दिया. वहीं मनमोहन सिंह ने भारतीय संविधान की विशेषताएं बताते हुए कहा कि भारतीय संविधान लोकतंत्र की शक्ति है और यह हमारी खुशकिस्मती है कि हम दुनिया के सबसे बेहतरीन लोकतंत्र में रहते है.

मनमोहन सिंह ने GDP पर जताई चिंता

आगे उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे विस्तृत भारतीय संविधान सभी लोगों के अधिकार की रक्षा करता है. देश की अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि देश की जीडीपी लगातार नीचे आ रही है, जबकि बातें पांच ट्रिलियन इकोनॉमी की हो रही है.

उन्होंने कहा कि आर्थिक हालातों को सुधारने के लिए रणनीति बनानी होगी. जिससे बिगड़ते हालातों से लड़ा जा सके. पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्होंने 1952 में देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने की बात कही थी, लेकिन हालातों में अभी भी ज्यादा सुधार नहीं हुआ है.

पढ़े: स्पेशल स्टोरी: पाकिस्तान की जेल में 36 साल बंद रहे गजानंद को सरकारी वादे के पूरे होने का इंतजार

डॉ मनमोहन सिंह ने यह भी कहा कि 1991 के दौर में बीपीएल परिवारों के जीवन स्तर में सुधार आया था और इन परिवारों की स्थिति सुधारने के लिए हमें आगे आना होगा. वहीं युवाओं को जाति संप्रदाय जैसी चीजों से परे होकर बेहतर भविष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए. वहीं इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जेकेएलयू लॉरिअट अवार्ड से सम्मानित भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details