जयपुर.दो दिन पहले ग्राम पंचायत बासखो में बस्सी उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में कोर कमेटी ग्रुप की मीटिंग की गई. इस दौरान सभी सब्जी मंडी के व्यापारियों की मौजूदगी में उपखंड अधिकारी ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी लगातार बढ़ रही हैं और यहां पर सुबह सुबह मंडी में करीब 300 लोग एक साथ इकट्ठे होते है.
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा के द्वारा सब्जी मंडी के व्यापारियों को कहा कि बाहर के लोग भी यहां पर आ रहे हैं. इस दौरान इस बीमारी से बचने के बारे में सभी को सरकार की गाइडलाइन की पालना के बारे मे जागरूक किया.
उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी सुरक्षा स्वयं ही करेंगे तो हम सुरक्षित रह सकते है. इस दौरान सब्जी मंडी के व्यापारियों ने भी उपखण्ड अधिकारी को अवगत कराया कि 24 मई तक लॉकडाउन रहेगा तब तक सब्जी मंडी की सभी दुकानें बन्द रहेगी. इस दौरान दुकानदारों ने आपस में सहमति करके बुधवार से सभी दुकानें बन्द करने पर सहमति बनी.