राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हमें अगली पीढ़ी के लिए खुद को बदलना होगा : मनन चतुर्वेदी

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने अलवर गैंग रेप मामले में अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं लोगों की ओछी मानसिकता को दर्शाती है.

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी

By

Published : May 9, 2019, 10:02 PM IST

जयपुर. अलवर गैंगरेप मामले में गुरुवार को राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने कहा कि जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. ये उनकी मानसिकता की कमी को दर्शाती है. ऐसी घटनाओं के लिए हम सब जिम्मेदार हैं.

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी अलवर गैंग रेप मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देती हुईं

उन्होंने कहा कि ऐसी घटना होने से पहले उन पर शिकंजा कसने की जरूरत है. घटनाएं होने के बाद लोग सड़कों पर जरूर आते हैं. लेकिन सड़कों पर उतरने से पहले लोगों को अपनी मानसिकता में बदलाव करना चाहिए.

चतुर्वेदी ने कहा कि अगर देश का हर नौजवान जागरूक होगा तो इस तरह की घटना पर अंकुश लगाया जा सकता है. हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम सब साथ खड़े होकर इन घटनाओं को रोकने का प्रयास करें. एक मां को अपने बेटे को वो संस्कार देना होगा जो एक महिला की इज्जत करना सीखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details