राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से लैंगिक प्रताड़ना करने वाले पिता सुनाई 10 साल की सजा - accused father sentenced for 10 years

जयपुर जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने नाबालिग के साथ लैंगिक प्रताड़ना करने वाले अभियुक्त पिता को 10 की सजा सुनाई है.

Minor sexually abused
नाबालिग से लैंगिक प्रताड़ना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 13, 2023, 12:01 AM IST

जयपुर. जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने नाबालिग पुत्री के साथ लैंगिक प्रताड़ना करने वाले अभियुक्त पिता को 10 साल की सजा सुनाई है. साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अभियुक्त ने पीड़िता के साथ प्राकृतिक वात्सल्य प्रेम के कारण नहीं बल्कि लैंगिक आशय से कृत्य किया है. ऐसे में उसके प्रति नरमी का रुख नहीं अपनाया जा सकता.

अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक विजया पारीक ने अदालत को बताया कि पीड़िता के चाचा ने 29 नवंबर, 2020 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें बताया कि उसकी 13 वर्षीय भतीजी ने बताया है कि उसके पिता ने उसके साथ गलत काम किया है. ऐसे में कार्रवाई की जाए. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त पिता को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया.

पढ़ें:राजस्थान : महिला प्रताड़ना के झूठे मामले दर्ज कराने पर होगी IPC के तहत कार्रवाई, RSCW ने दिए निर्देश

सुनवाई के दौरान पीड़िता ने अदालत को बताया कि उसकी मां की मौत करीब पांच साल पहले हो गई थी. उसके बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली. रात को सौतेली मां के सोने के बाद उसके पिता उसे निर्वस्त्र कर लैंगिक प्रताड़ना करते. इसका विरोध करने पर पिता ने जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं जब उसने अन्य परिजनों को इसकी शिकायत की तो उन्होंने उसकी ही गलती बताई. आखिर में उसने अपनी चाची को घटना के बारे में बताया.

पढ़ें:सोशल मीडिया पर लड़की ने किया पोस्ट, नाराज लोगों ने युवती से कराया उठक-बैठक, एफआईआर दर्ज

वहीं पीड़िता की सौतेली मां ने अदालत को कहा कि पीड़िता रात के वक्त किसी लड़के के साथ चली जाती थी. पीड़िता जिस लड़के से बात करती थी, उसने पीड़िता को अपने पिता पर केस करने के लिए भड़काया. वहीं उसके पिता व देवर के बीच रुपए का लेनदेन था. देवर ने पीड़िता की शादी उस लड़के से करने की बात भी कही थी. दूसरी ओर पीड़िता का मेडिकल करने वाली चिकित्सक ने अपने बयान में कहा कि पीड़िता का हाइमन रप्चर था. उसकी राय में यह नहीं कहा जा सकता कि पीड़िता वर्जिन थी. सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त को दोषी मानते हुए सजा से दंडित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details