राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Murder accused arrested: दवाई के पैसे मांगने पर क्लिनिक संचालक की मूसली के वार से हत्या, अरोपी गिरफ्तार - लाेहे की मूसली से वार कर हत्या

जयपुर के रेनवाल थाना इलाके में एक सिरफिरे ने दवाइयों के पैसे मांगने पर क्लिनिक संचालक की मूसली से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Police arrested man who killed clinic owner) है.

man killed clinic owner on demand of medicine bill, arrested by police
दवाई के पैसे मांगने पर क्लिनिक संचालक की मूसली के वार से हत्या, अरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2023, 8:00 PM IST

जयपुर.राजधानी के रेनवाल थाना इलाके के डूंगरीकला में एक क्लिनिक संचालक के दवाइयों के पैसे मांगने की बात को लेकर एक सिरफिरे युवक ने लाेहे की मूसली से वार कर हत्या कर दी. क्लिनिक संचालक ने आरोपी से तीन दिन पहले दवाई के पैसे मांगे थे, जिससे खफा होकर उसने हमला कर दिया. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया.

जानकारी के अनुसार डूंगरीकला में करड़ निवासी दशरथ सिंह शेखावत पुत्र हनुमान सिंह करीब 25 वर्ष से क्लिनिक चलाता है. इसीमें मेडिकल की दुकान है. दुकान के पास ही परिवार सहित रहता है. सुबह करीब 8 बजे डूंगरीकला निवासी रामचंद्र गुर्जर उर्फ कालू पुत्र बिरदाराम क्लिनिक पर आया. आरोपी ने कंबल में मूसली छुपा रखी थी. आते ही संचालक दशरथ सिंह के सिर पर उसने मूसली से तीन वार किए, जिससे वो लहुलहान होकर गिर गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घायल को रेनवाल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. अस्पताल के रास्ते में घायल ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें:Viral Video: गुटखा के पैसे मांगने पर सिरफिरे युवक ने दुकानदार पर चलाई गोली, खुद की कनपटी पर कट्टा रख दी आत्महत्या की धमकी

वहीं घटना की सूचना पर रेनवाल थाना प्रभारी उमराव सिंह, डीएसपी मुकेश चौधरी, जोबनेर एसएचओ जोगेन्द्र राठौड़ और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने मौका मुआयना किया व साक्ष्य जुटाए. रेनवाल सीएचसी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोंप दिया है. शव का करड़ में अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक के बड़े भाई भवानी सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

पढ़ें:पुलिस का भी डर नहीं! सुबह किया डंडे से वार, पुलिस के पास पहुंचे तो सिरफिरे ने शाम को बरसाई गोलियां

वहीं हत्या के विरोध में राजपूत समाज के लोग रेनवाल के राजकीय चिकित्सालय में मोर्चरी के सामने पहुंचे. शिव सेना प्रदेश प्रमुख रामसिंह सुदरासन के नेतृत्व में जोबनेर नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. मृतक के परिवार को आर्थिक मदद, बच्चों को निशुल्क पढ़ाई व परिवार मे एक व्यक्ति को नौकरी की मांग की. साथ ही जांच डीएसपी स्तर पर करवाने की मांग रखी. पुलिस के अनुसार आरोपी रामचंद्र एक निजी स्कूल में बस चलाता है. वह गांजा आदि का नशा भी करता है. वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details