जयपुर. राजधानी के नाहरगढ़ थाना इलाके में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. बेसबॉल के डंडे से ताबड़तोड़ वार करके हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. कमरे में खून बिखरा हुआ मिला है. मृतक का नाम रमेश सिंह चौहान है, जो कि बगरू वालों के रास्ते में रहता था. पुलिस ने मामले में आरोपी नरेश मुलानी को गिरफ्तार कर लिया है.
नाहरगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी नरेश मुलानी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने रमेश सिंह नाम के व्यक्ति की बेसबॉल से पीट पीटकर हत्या कर दी थी. आरोपी और मृतक के बीच कई दिनों से रंजिश चल रही थी. पुलिस के मुताबिक सोमवार को मृतक रमेश के बेटे ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था. मृतक का परिवार सोडाला में रहता है, लेकिन मृतक काफी लंबे समय से परिवार से अलग नाहरगढ़ थाना इलाके के बगरू वालों के रास्ते में रह रहा था.
पढ़ें:धौलपुरः जंगल की तरफ दूध लेने गया अधेड़ हुआ लापता, पुलिया के पास खून के निशान और मिर्ची पाउडर मिले...अनहोनी की आशंका
नाहरगढ़ थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह के मुताबिक रविवार रात को पड़ोसी नरेश मुलानी से झगड़ा हुआ था. इसके बाद आरोपी ने बेसबॉल के डंडे से पीट-पीटकर रमेश सिंह की हत्या कर दी थी. आरोपी नरेश मुलानी ने श्वान पाल रखे हैं. श्वान ने मृतक के कमरे के बाहर कई बार गंदगी फैला दी थी. इस बात को लेकर कहासुनी हुई थी और झगड़ा हुआ था. जिसके बाद आरोपी ने बेसबॉल के डंडों से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मामले में सोमवार देर रात पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
देवेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से चोरी का मामला दर्ज हैं, जो रमेश की ओर से करवाया गया था. मृतक के बेटे का आरोप है कि उसके पिता ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया था, उसी बात की रंजिश को लेकर नरेश मुलानी और उसके परिजनों ने हत्या की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.