राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के चाकसू में तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत - jaipur chaksu news

जिले चाकसू कस्बे के गोली राव तालाब में गुरुवार देर शाम को एक अधेड़ व्यक्ति की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद तालाब के किनारे बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया. जिसके बाद स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी मौके पर पहुंचे.

death due to drowning, डूबने से मौत

By

Published : Sep 13, 2019, 6:12 AM IST

चाकसू (जयपुर). कस्बे के गोलीराव तालाब में गुरुवार देर शाम को एक अधेड़ व्यक्ति की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद तालाब के किनारे बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया. जिसके बाद स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी मौके पर पहुंचे.

चाकसू के गोली राव तालाब में डूबने से अधेड़ व्यक्ति की मौत

बता दें कि गोताखोर तीन युवकों ने तलाश करके व्यक्ति को बाहर निकाला. जानकारी के मुताबिक तब तक पानी में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर उसे चाकसू सैटेलाइट अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव मोर्चरी में रखवा दिया गया.

पढ़ें: शिक्षा मंत्री अपने आकाओं को खुश करने के लिए तरह-तरह के बयान दे रहे हैं : देवनानी

थानाधिकारी बृजमोहन कविया और स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक छोटूलाल रैगर, चाकसू कस्बे के रैगर मोहल्ले का निवासी है. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है. बता दें कि इस साल भारी बारिश के बाद गोलीराव तालाब में करीब 15 फीट गहरा पानी भरा हुआ है. जबकि तालाब के चारों ओर सुरक्षा की दृष्टि से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. जिसके कारण यहां पहले भी कई हादसे हो चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details