जयपुर. मामले का खुलासा होने के बाद ही कुछ और बालिकाओं ने भी आरोपी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार राजधानी के चांदपोल बाजार स्थित तोपखाना का रास्ता में एक दुकानदार द्वारा नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की शिकायत मिली थी. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी चांदबाबू को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोप है कि शुक्रवार को परचून की दुकान पर सामान खरीदने गई बच्ची के साथ आरोपी दुकानदार चांदबाबू ने अश्लील हरकत की थी. इस घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में रोष पैदा हो गया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक स्पेशल टीम गठित करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी.