मोदी से पहले कांग्रेस दिखाएगी जयपुर में दम जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के संगठन में नई ऊर्जा फूंकने, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को जयपुर पहुंच रहे हैं. आज राजस्थान कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास करने के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान कांग्रेस के उन 60 हजार कार्यकर्ताओं से संवाद करते नजर आएंगे जो किसी न किसी स्तर पर कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करते हैं. कांग्रेस के नेता जो इस संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे उनमें विधायक, मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, राजस्थान कांग्रेस के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष और पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, ग्राम अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष समेत करीब 60 हजार कांग्रेस का विभिन्न स्तर पर नेतृत्व करने वाले पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
1 बजे नए प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास कर राहुल-खड़गे पहुंचेंगे सभास्थल, चप्पे-चप्पे पर भारी सुरक्षा : हालांकि, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी दिल्ली से जयपुर अलग-अलग पहुंचेंगे. राहुल गांधी जयपुर पहुंच चुके हैं तो खड़गे दोपहर 12 बजे के करीब जयपुर पहुंचेंगे. हालांकि, दोपहर करीब 1:00 बजे दोनों नेता एक साथ पहले प्रदेश कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास करेंगे. उसके बाद पास बने सभा स्थल पर पहुंचेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और केवल पासधारी नेताओ ओर कार्यकर्ताओं को ही सभास्थल पर प्रवेश मिलेगा.
पढ़ें :मेट्रो को ट्रांसपोर्ट नगर तक दौड़ाने की तैयारी, ERCP पर सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री को कहा नकारा-निकम्मा
मोदी की सभा से पहले कांग्रेस दिखायएगी ताकत : 25 सितंबर को राजधानी जयपुर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सभा है. भाजपा इस सभा को विशाल बनाने के लिए तैयारी में जुटी हुई है तो वहीं मोदी की सभा से 2 दिन पहले मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम करवा कर यह बताने का प्रयास कर रही है कि अगर कांग्रेस पार्टी अपने पार्टी का नेतृत्व कर रहे अध्यक्षों को ही बुला लेती है तो भी उसकी संख्या एक बड़ी सभा से कहीं ज्यादा होती है.
इंदिरा गांधी भवन का शिलान्यास
इसके साथ ही आज की सभा से एक बार फिर ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग राजस्थान का नेतृत्व तो करता दिखाई देगा, लेकिन हो सकता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर उनकी यात्रा से पहले दबाव बनाएं. वहीं, राहुल गांधी जिस तरह से ओबीसी के अधिकारों और महिला आरक्षण बिल जनगणना और परिसीमन के बाद लागू होने पर केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं, आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करते समय भी वह इन मुद्दों को उठा सकते हैं.
राजस्थान कांग्रेस का नया भवन
पढ़ें :जयपुर में आज राहुल गांधी करेंगे गांधी वाटिका का लोकार्पण, मल्लिकार्जुन खड़गे भी होंगे शामिल
राहुल पहुंचे जयपुर, राजस्थान के प्रमुख नेताओं से कर सकते हैं चर्चा : कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दोपहर करीब 12:00 बजे जयपुर पहुंचेंगे, लेकिन राहुल गांधी जयपुर पहुंच चुके हैं. राहुल गांधी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया. इसके बाद तीनों नेता राहुल गांधी के साथ ही एक गाड़ी में सवार होकर एयरपोर्ट से निकले. अब कहा जा रहा है कि राहुल गांधी पहले राजस्थान के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे और चुनाव की रणनीति बनाते दिखाई देंगे. वहीं, यह बात भी सामने आ रही है कि राहुल गांधी कांग्रेस के नेताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संदेश देंगे.
जयपुर में कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम