जयपुर. राजस्थान पुलिस महकमे में बुधवार को एक बड़ा फेरबदल करते हुए 35 एएसपी अधिकारियों के तबादलों की सूची गृह विभाग की ओर से जारी की गई. अलवर के बहरोड़ थाने में फायरिंग कर कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को मुक्त करा कर ले जाने की घटना के बाद भिवाड़ी जिला अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली और नीमराणा जिला अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह का भी तबादला कर दिया गया है. इसके साथ ही अरुण माच्या को एएसपी भिवाड़ी जिला अलवर और सिद्धांत शर्मा को एएसपी नीमराणा जिला अलवर लगाया गया है.
वहीं ललित शर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दक्षिण जयपुर आयुक्तालय, मनोज चौधरी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व जयपुर आयुक्तालय, राजकुमार कस्वां को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर, सरजीत मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध और सतर्कता जोधपुर रेंज, अशोक मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, संजय गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेल विभाग अजमेर, योगेंद्र फौजदार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू, प्रकाश चंद्र शर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर आयुक्तालय भेजा जाएगा.
पढ़ें- खुदकुशी का सिलसिलाः कोटा में कोचिंग कर रही छात्रा ने लगाई फांसी तो छात्र की संदिग्ध हालत में मौत
वहीं दिलीप सैनी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम आयुक्तालय जयपुर, बजरंग सिंह को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर आयुक्तालय जयपुर, सुमित गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल आयुक्तालय जयपुर, बुगलाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग जिला भरतपुर, मुकुंद बिहारी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व एसडीआरएफ जयपुर, अमृतलाल जीनगर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर, सीताराम प्रजापत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएसबी जोधपुर, सहीराम विश्नोई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगानगर.