राजस्थान

rajasthan

राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 35 ASP के हुए तबादले

By

Published : Sep 11, 2019, 1:36 PM IST

राजस्थान पुलिस महकमे में बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया गया, जिसके अन्तर्गत 35 एएसपी के तबादले की सूची सामने आई है. बता दें कि बहरोड़ थाने में फायरिंग कर बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को मुक्त करा कर ले जाने की घटना के बाद भिवाड़ी जिला अलवर के पुलिस अधीक्षक नाजिम अली और नीमराणा जिला अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह का भी तबादला कर दिया गया है.

Superintendent of Police Tejpal Singh, 35 ASP transfers, पुलिस अधीक्षक नाजिम अली, पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह

जयपुर. राजस्थान पुलिस महकमे में बुधवार को एक बड़ा फेरबदल करते हुए 35 एएसपी अधिकारियों के तबादलों की सूची गृह विभाग की ओर से जारी की गई. अलवर के बहरोड़ थाने में फायरिंग कर कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को मुक्त करा कर ले जाने की घटना के बाद भिवाड़ी जिला अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली और नीमराणा जिला अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह का भी तबादला कर दिया गया है. इसके साथ ही अरुण माच्या को एएसपी भिवाड़ी जिला अलवर और सिद्धांत शर्मा को एएसपी नीमराणा जिला अलवर लगाया गया है.

राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल

वहीं ललित शर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दक्षिण जयपुर आयुक्तालय, मनोज चौधरी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व जयपुर आयुक्तालय, राजकुमार कस्वां को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर, सरजीत मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध और सतर्कता जोधपुर रेंज, अशोक मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, संजय गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेल विभाग अजमेर, योगेंद्र फौजदार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू, प्रकाश चंद्र शर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर आयुक्तालय भेजा जाएगा.

पढ़ें- खुदकुशी का सिलसिलाः कोटा में कोचिंग कर रही छात्रा ने लगाई फांसी तो छात्र की संदिग्ध हालत में मौत

वहीं दिलीप सैनी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम आयुक्तालय जयपुर, बजरंग सिंह को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर आयुक्तालय जयपुर, सुमित गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल आयुक्तालय जयपुर, बुगलाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग जिला भरतपुर, मुकुंद बिहारी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व एसडीआरएफ जयपुर, अमृतलाल जीनगर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर, सीताराम प्रजापत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएसबी जोधपुर, सहीराम विश्नोई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगानगर.

पढ़ें-एबीवीपी के छात्रों ने लोकसभा स्पीकर को सौंपा खून से लिखा ज्ञापन

साथ ही प्रवीण जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसएसबी कोटा जोन, नरपत सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसएसबीआई जैसलमेर, गोपाल सिंह कानावत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर, धर्मेंद्र कुमार यादव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर, राजेश मील को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कोटा शहर, आलोक सिंघल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी कोटा, गुमानाराम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता अजमेर रेंज.

पढ़ें- कोटाः हजरत इमाम हुसैन की याद में निकला ताजियों का जुलूस

राकेश बैरवा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, नरेंद्र चौधरी को डिप्टी कमांडेंट महाराणा प्रताप बटालियन प्रतापगढ़, जयनारायण मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएसबी बाड़मेर. राजेश मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, दशरथ सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व आईजी रेंज उदयपुर, हिम्मतसिंह देवल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस उदयपुर.माधुरी वर्मा को कमांडेंट पीटीएस खेरवाड़ा और किशोरीलाल को अतिरिक्त उपायुक्त मुख्यालय जयपुर आयुक्तालय लगाया गया है. इसके साथ ही सीमा भारती और सुबोध कुमार के पूर्व में किए गए तबादलों को निरस्त किया गया है. वहीं पीयूष दीक्षित के एसीबी में किए गए चयन को भी निरस्त किया गया है. संयुक्त शासन सचिव पुलिस राम निवास मेहता द्वारा आदेश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details