राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, बैंकॉक से आ रहा तस्कर गिरफ्तार

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बैंकॉक से जयपुर आ रहे तस्कर को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोने के साथ पकड़ा है. हालांकि अभी विभाग के अधिकारियों ने सोना कितना ग्राम था इसकी पुष्टि नहीं की है.

जयपुर न्यूज, जयपुर एयरपोर्ट खबर, jaipur news, jaipur airport news, jaipur custom department news, जयपुर कस्टम विभाग

By

Published : Oct 16, 2019, 11:23 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 11:33 AM IST

जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि यह तस्कर बुधवार सुबह ही बैंकॉक से जयपुर आया था. ऐसे में जब कस्टम विभाग के अधिकारियों को उस पर शक हुआ तो अधिकारियों ने उसकी जांच की, तो जांच में उसके पास से सोना भी बरामद की किया गया.

बैंकॉक से आ रहा तस्कर जयपुर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

जानकार सूत्रों की मानें तो कस्टम विभाग के अधिकारी अभी पीतल की परत को हटाकर सोने को तौलेगें. सोना करीबन 500 से 600 ग्राम तक बताया जा रहा है. हालांकि अभी कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोना कितने ग्राम है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की है.

पढे़ं- हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा के घर के बाहर बदमाशों ने की हवाई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

गौरतलब है कि बैंकॅाक से आ रहे तस्कर ने अपने बैग के सामान में रखे सोने के ऊपर पीतल की परत चढ़ा दी थी. इसे छुपाकर वह जयपुर लेकर आ रहा था. ऐसे में कस्टम विभाग को उस पर शक हुआ और उन्होंने उसे पकड़ लिया.

Last Updated : Oct 16, 2019, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details