राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाहपुरा के ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में सजाया गया बाबा अमरनाथ का दरबार - महाशिवरात्रि ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाहपुरा जयपुर

शाहपुरा समेत आस-पास के इलाकों में महाशिवरात्रि पर्व की धूम है. इस उपलक्ष में शहर के विभिन्न देवालयों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए. इस मौके पर भगवान शिव की मनोहारी झांकियां सजाई गई. ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शिवरात्रि महोत्सव मनाया गया और बर्फ से अमरनाथ बाबा की झांकी सजाई गई.

Mahashivratri at Brahmakumari vishvavidyaalay, महाशिवरात्रि ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाहपुरा जयपुर
बाबा अमरनाथ का दरबार

By

Published : Feb 21, 2020, 3:15 PM IST

शाहपुरा (जयपुर).कस्बे समेत आस-पास के इलाकों में महाशिवरात्रि पर्व की धूम रही. इस उपलक्ष में शहर के विभिन्न देवालयों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस मौके पर भगवान शिव की मनोहारी झांकियां सजाई गई. ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शिवरात्रि महोत्सव मनाया गया और बर्फ से अमरनाथ बाबा की झांकी सजाई गई.

बाबा अमरनाथ का दरबार

जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में मंदिर परिसर पर आकर्षक सजावट की गई तथा शिव परिवार की फूल मालाओं से झांकियां सजाई गई. मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया तथा परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.

पढ़ें-महाशिवरात्रि विशेष: कामदेव को भस्म कर कामेश्वर के रूप में विराजमान हुए कामां में 'महादेव'

इस दौरान महिलाओं और युवतियों ने भगवान शिव की कथा सुनी और सुहाग की लंबी उम्र और अच्छे वर की कामना की. घरों में विशेष पकवान बनाए गए. शहर के रिद्धि-सिद्धि गार्डन में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शिवरात्रि महोत्सव मनाया गया. इस दौरान बर्फ से बाबा बर्फानी की झांकी सजाई गई. महोत्सव में पूर्व विधायक फूलचन्द भिंडा, कांग्रेस नेता प्रवीण व्यास समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. यहां झांकी देखने को श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details