महाराजा सवाई मानसिंह पोलो कप 2023 16 अक्टूबर से होगा शुरु जयपुर.राजस्थान पोलो क्लब की ओर से राजधानी में 16 से 22 अक्टूबर तक पोलो टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. क्लब ने द लीला महाराजा सवाई मानसिंह पोलो कप 2023 की घोषणा की है. इस आयोजन के जरिए ख्याती प्राप्त पोलो खिलाड़ी महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय को श्रद्धांजलि दी जाएगी. खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य सवाई पदमनाभ सिंह भी हिस्सा लेंगे.
बता दें कि पोलो खेल का जयपुर की विरासत से खास नाता है. सवाई मानसिंह द्वितीय इस खेल के बड़े खिलाड़ी रहे हैं. इनकी ही कप्तानी में भारत ने पहली बार पोलो वर्ल्डकप जीता था. उन्हीं को ट्रिब्यूट करने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राजस्थान पोलो क्लब ने द लीला महाराजा सवाई मानसिंह पोलो कप 2023 की घोषणा की है. ये आयोजन 16 से 22 अक्टूबर तक चलेगा. इस आयोजन में आधुनिकता के साथ विरासत के रंग भी देखने को मिलेंगे.
पढ़ें : Women Horse Polo : महिला खिलाड़ियों ने घोड़ों को दौड़ाया, सांसद दीया कुमारी परिवार संग रही मौजूद
टूर्नामेंट में 5 टीमें लेंगी भाग : राजस्थान पोलो क्लब से नरेंद्र सिंह ने कहा कि ये एक बेहतरीन टूर्नामेंट होने वाला है. बीते चार सप्ताह से जयपुर में पोलो सीजन चल रहा है. इस सीजन का सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जिसका फाइनल मैच 22 अक्टूबर को खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट महाराजा सवाई मानसिंह के नाम पर है. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में 5 टीमें भाग लेंगी, जिसमें लीला पोलो टीम का नेतृत्व जयपुर के पूर्व राज परिवार के सदस्य सवाई पद्मनाभ सिंह करेंगे. उन्होंने बताया कि फाइनल के दिन बहुत सी विंटेज कारें और लवाजमे होंगे. शनिवार को ही इस टूर्नामेंट का ड्रा भी निकाला जाएगा.
वहीं, द लीला पैलेस की चीफ ब्रांड ऑफिसर अंजली मेहरा ने बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हेरिटेज स्पोर्ट का सहारा लिया जा रहा है. पोलो के जरिए राजस्थान की संस्कृति और धरोहर को विश्व पटल पर उकेरने का प्रयास किया जाएगा. पिछले साल पोलो की शाही परंपरा का जश्न मनाने के लिए ये यात्रा शुरू की गई थी. ये टूर्नामेंट राजाओं-महाराजाओं के खेल और विरासत के बीच ऐतिहासिक संबंध का प्रतीक है.