जयपुर.ईडी मामलों की विशेष अदालत ने बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज भूमि घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी गुगन गिरी को चार अक्टूबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. आरोपी प्रकरण से जुड़े एक अन्य मामले में अदालत में पेश हुआ था.
इस पर ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक जितेन्द्र पूनिया ने अदालत में प्रार्थना पत्र पेश कर बताया कि आरोपी पर इस भूमि से जुड़ी 12 सेल डीड में काल्पनिक आवंटियों की पावर ऑफ अटॉर्नी रखने का आरोप है. इन पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से आरोपी ने दूसरे लोगों को जमीन बेची और उनसे चार लाख पचास हजार रुपए प्राप्त किए.