जयपुर.राजस्थान में मतगणना जारी है. राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी बढ़ बनाए हुए है. हलांकि अब तक किसी सीट पर मतगणना पूरी नहीं हुई है, लेकिन रुझानों को देखते हुए बीजेपी नेता उत्साहित हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया है.
ईटीवी भारत के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी देशभर में आज लोकसभा परिणाम का दिन है. ऐसे में सुबह 8 बजे से ही लोकसभा परिणाम को लेकर मतगणना शुरू हो गई है. राजस्थान प्रदेश में भाजपा सभी 25 सीटों पर आगे भी चल रही है. ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा है कि इस बार फिर से पार्टी 2014 के परिणाम को दोहराएगी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मदन लाल सैनी ने दावा किया कि है कि बीजेपी एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2014 की तरह राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने विपक्षी पार्टियों द्वारा ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों को खारिज किया. सैनी ने कहा कि परिणाम सामने आने के बाद ऐसी पार्टियों को कोई बहाना नहीं मिल रहा है. जिसके लिए वह केवल एक बिचारी मशीन पर आरोप लगाए जा रहे हैं.
सैनी ने कहा कि भाजपा एक बार फिर से केंद्र में सरकार बनाएगी. यह जनादेश बीजेपी पर राजनीतिक पार्टियों के आरोपों को खारिज करने वाला है. मोदी सरकार पर फिर से लोगों ने भरोसा जताया है.