जयपुर.अलवर के थानागाजी में हुए गैंगरेप मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार मामले को दबाने का प्रयास कर रही है. सैनी ने मामले में राज्यपाल और राष्ट्रपति से न्याय की गुहार लगाने की बात कही है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सैनी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, थानागाजी गैंगरेप मामले को दबाने का आरोप लगाया - मदनलाल सैनी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने अलवर गैंगेरेप मामले को गहलोत सरकार पर दबाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा कांग्रेस ने चुनाव में नुकसान से बचने के लिए किया है.
मामले में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार में अपराध का ग्राफ चरम पर है. राज्य सरकार आपराधिक गतिविधियों को रोकेने के बजाए उन्हें दबाने का प्रयास कर रही है, जो कि चिंता का विषय है. सैनी ने थानागाजी में हुई गैंगरेप की घटना को गहलोत सरकार पर दबाने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि कांग्रेस के चुनाव के समय में किसी तरीके का नुकसान ना हो. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सब कांग्रेस के नेताओं के इशारे पर किया गया है. यह घटना उजागर होती तो कांग्रेस को मतदाताओं की ओर से बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था, जिससे कांग्रेस को वोट कम मिलने की संभावना बढ़ जाती. इसलिए इस बड़ी घटना को दबाकर रखा गया था. चुनाव संपन्न होने के बाद यह घटना सामने आई है.
सैनी ने कहा कि प्रदेश में ऐसी घटनाओं की जिम्मेदार राज्य सरकार है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई करके जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया है. केवल कुछ अधिकारियों को ही बलि का बकरा बनाया गया है. बल्कि पीड़िता को उचित न्याय मिलना चाहिए और अपराध भी रुकना चाहिए. जिसके लिए राज्य सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए. इन सभी बातों को लेकर कल भाजपा की ओर से राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल से आग्रह करेंगे कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था में फेल हो गई है और अराजकता की स्थिति बनी हुई है.