जयपुर.मदन लाल सैनी के फेफड़ों में इन्फेक्शन के चलते दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. सैनी के निधन से राजस्थान में शोक की लहर दौड़ गई है. पार्टी कार्यालय पर पहुंचे कार्यकर्ता भी शोक संतप्त नजर आए. वहीं मंगलवार को सुबह 7:30 बजे मदन लाल सैनी के पार्थिव शरीर को दिल्ली से जयपुर स्थित पार्टी मुख्यालय पर लाया जाएगा.जहां 10 बजे तक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी.
जिसमें पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इसके बाद मदन लाल सैनी के पार्थिव शरीर को कलेक्ट्रेट सर्किल और विद्याधर नगर सर्किल पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे. फिर सीकर स्थित उनके निवास स्थान पर ले जाया जाएगा. जहां दोपहर 12 से 2 बजे तक श्रद्धांजलि सभा रहेगी. इसके बाद 3 बजे सीकर में पैतृक गांव में उनकी अंत्येष्टि की जाएगी.