राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के अलवर दौरे पर भाजपा का कटाक्ष....सैनी बोले- राहुल गांधी में गहलोत सरकार के खिलाफ एक्शन लेने की हिम्मत नहीं है - alwar gangrape

अलवर गैंगरेप पीड़िता से मिलने आए राहुल गांधी के दौरे पर सियासत गर्म है. भाजपा ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर तंज कसा है कि राहुल गांधी को गहलोत सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है.

राहुल गांधी के दौरे पर भाजपा का कटाक्ष

By

Published : May 16, 2019, 12:37 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरूवार को अलवर के थानागाजी क्षेत्र के दौरे पर आए. जहां उन्होंने सामूहिक गैंगरेप की शिकार पीड़िता से मुलाकात की. इस दौरे को लेकर भाजपा ने कटाक्ष किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा है कि राहुल गांधी राजस्थान में आए हैं तो यहां के हालात भी देख ले और अपनी सरकार के खिलाफ एक्शन ले.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जानना चाहिए कि जो शांति और सुरक्षा व्यवस्था आम लोगों को मुहैया कराने का वादा उनकी सरकार का था, वो पूरा हो पाया या नहीं. सैनी ने आरोप लगाया कि आज प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ रही है. आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है और मां-बहनों की इज्जत सरेआम लूटी जा रही है.

राहुल गांधी के दौरे पर भाजपा का कटाक्ष

उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी को भी ऐसा महसूस हो रहा है तो फिर उन्हें अपनी प्रदेश सरकार पर कार्रवाई करने का साहस दिखाना चाहिए. हालांकि मदन लाल सैनी ने यह भी कहा कि यह साहस राहुल गांधी नहीं दिखा पाएंगे क्योंकि उनमें हिम्मत की कमी है लेकिन हमारा आग्रह है कि वह हिम्मत जरूर दिखाएं.

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अलवर के दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता और परिवार से भी मुलाकात की. यही कारण है कि उनके दौरे पर सियासत गर्म है और भाजपा अब प्रदेश सरकार और इस मामले में संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए राहुल गांधी पर दबाव बनाना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details