जयपुर. राजधानी के बताओ नगर थाना क्षेत्र स्थित जयपुरिया अस्पताल (Theft in jaipuria hospital) के ऑपरेशन थिएटर से 14.52 लाख रुपए की अत्याधुनिक मशीन चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मशीन चोरी होने के सात दिन बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. साथ ही बताया गया कि पहले अस्पताल प्रशासन अपने स्तर पर मशीन को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब मशीन अस्पताल परिसर में कहीं नहीं मिली, तब जाकर मंगलवार देर रात बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी धर्मवीर चौधरी ने बताया कि जयपुरिया अस्पताल के (14 lakh machine stolen from theater) अधीक्षक की ओर से हस्ताक्षर की गई शिकायत अस्पताल के वार्ड बॉय रवि सिंह ने पुलिस को दी है. जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ऑपरेशन थिएटर से लेकर अस्पताल परिसर और उससे संलग्न तमाम जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.