राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Lumpy in Rajasthan : निगम चेयरमैन ने खुद के खर्चे पर शुरू किया गोवंश के लिए क्वारेंटाइन सेंटर...

प्रदेश में लंपी वायरस का कहर जारी है. इस बीच (Mayor Saumya Gurjar visited Hingonia Gaushala) ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने हिंगोनिया गौशाला में पीड़ित गायों को दवा-मरहम लगाई. साथ ही लोगों ने संक्रमित गायों को लावारिस छोड़ने के बजाय हिंगोनिया गौशाला में छोड़ने की अपील की.

Greater Nigam Mayor Saumya Gurjar
ग्रेटर निगम महापौर पहुंची हिंगोनिया गौशाला

By

Published : Sep 18, 2022, 10:22 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 9:10 AM IST

जयपुर.प्रदेश मेंलंपी वायरस से गोवंशों की मौत में लगातार (Lumpy in Rajasthan) इजाफा हो रहा है. इस बीच शनिवार को ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर भी गो सेवा के लिए हिंगोनिया गौशाला पहुंची. इस दौरान उन्होंने संक्रमित गायों को लावारिस नहीं छोड़ने की अपील की. वहीं, ग्रेटर नगर निगम की चेयरमैन सुखप्रीत बंसल ने निजी खर्चे से लंपी पीड़ित गोवंश के लिए क्वारेंटाइन सेंटर शुरू किया है.

ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने कहा कि बीते दिनों ऐसा देखने (Mayor Saumya Gurjar visited Hingonia Gaushala) को मिला है कि लंपी वायरस के संक्रमण में आते ही लोग अपने घरों से गौ माता को बाहर खुले में छोड़ देते हैं. उन्होंने लोगों से ऐसा नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि यदि लोग लंपी संक्रमित गाय की देखभाल करने में असमर्थ हैं तो उन्हें हिंगोनिया गौशाला के क्वारेंटाइन सेंटर भेज देना चाहिए. जहां उसका उपचार किया जा सकता है. स्वस्थ होने के बाद भी लोग अपनी गायों को दोबारा ले जा सकते हैं.

हिंगोनिया गौशाला में महापौर सौम्या गुर्जर

पढे़ं.Lumpy in Rajasthan: गोवंश को बचाने के लिए जनमानस ने उठाया बीड़ा, 15 मिनट में तैयार किए 15000 आयुर्वेदिक लड्डू

गायों का किया दवा-मरहम : वहीं शनिवार को महापौर और जयपुर ग्रेटर नगर निगम के पार्षदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस हिंगोनिया गौशाला में गायों की सेवा करते हुए मनाया. इस दौरान गायों को महापौर ने हरा चारा खिलाया. साथ ही पीड़ित गायों के उपचार में भी भागीदारी निभाई. महापौर ने गायों के घावों पर दवा और मरहम लगाई. इसी के साथ औषधीय लड्डू गायों (Ayurvedic Laddu for Cows) को खिलाए गए. संक्रमित गायों के उपचार को लेकर मेयर ने यहां हिंगोनिया गौशाला प्रबंधन को दिशा निर्देश भी दिए. महापौर, चेयरमैन और पार्षदों ने यहां गायों के बाड़ों में झाड़ू लगाकर श्रमदान भी किया. साथ ही गायों के बाड़े में नियमित रूप से हाइपोक्लोराइट के छिड़काव और मच्छर-मक्खी से बचाने के लिए स्वच्छता रखने के निर्देश दिए.

पढे़ं.शहर में घूमकर लंपी के प्रति ऊंट के जरिए कर रहे जागरूक , देखें VIDEO

गायों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर : वार्ड 51 में सिरसी रोड पर स्थित गजानंद विहार में (Quarantine center for infected Cows) चेयरमैन सुप्रीत बंसल ने क्वारेंटाइन सेंटर बनाया है. जिसमें सिरसी रोड, कालवाड रोड समेत आसपास के वार्डों से लंपी पीड़ित गायों को लाया जा रहा है. यहां बीमार गोवंश को आयुर्वेदिक काढ़ा और औषधीय लड्डू भी खिलाया जा रहा है. इसके अलावा 4 डॉक्टर्स लंपी पीड़ित गायों को सैनिटाइज करके उन्हें दवा देकर उपचार करने में लगे हैं.

Last Updated : Sep 19, 2022, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details