राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर कम, 15वें नंबर पर राजस्थान - Corona virus

राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना वायरस से मरीजों की मृत्यु दर में काफी कमी है. दूसरे राज्यों की तुलना में राजस्थान में मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है और इसे लेकर चिकित्सा विभाग ने आंकड़ा भी जारी किया है.

कोरोना वायरस,  कोविड 19,  Corona virus
राजस्थान में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर कम

By

Published : Apr 23, 2020, 9:04 PM IST

जयपुर.अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान मे कोरोना वायरस से मरीजों की मृत्यु दर में काफी कमी है. दूसरे राज्यों की तुलना में राजस्थान में मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है और इसे लेकर चिकित्सा विभाग ने आंकड़ा भी जारी किया है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर कम

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है और देश में राजस्थान 15वें नंबर पर है. मामले को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि प्रदेश में सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए बेहतर चिकित्सकीय प्रबंध किए गए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि राज्य में जिन मरीजों की मौतें अभी तक हुई है. वह कोविड-19 से नहीं बल्कि अन्य घातक बीमारियों से ग्रसित थे.

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आंकड़ाः

राज्य पॉजिटिव मौत प्रतिशत
मेघालय 12 1 8.33
पंजाब 251 16 6.37
झारखंड 49 3 6.12
मध्य प्रदेश 1592 80 5.03
महाराष्ट्र 5649 269 4.76
गुजरात 2407 103 4.28
कर्नाटक 427 17 3.98
पश्चिम बंगाल 456 15 3.29
आंध्र प्रदेश 813 24 2.95
असम 35 1 2.86
हिमाचल प्रदेश 40 1 2.50
तेलंगाना 945 23 2.48
दिल्ली 2248 48 2.14
उत्तर प्रदेश 1449 21 1.45
राजस्थान 1890 27 1.43
बिहार 143 2 1.40
जम्मू कश्मीर 407 5 1.23
ओडिशा 83 1 1.20
हरियाणा 262 3 1.15
तमिलनाडु 1629 18 1.10
केरला 483 3 0.68
अंडमान निकोबार 18 0 -
अरुणाचल प्रदेश 1 0 -
चंडीगढ़ 27 0 -
छत्तीसगढ़ 36 0 -
गोवा 7 0 -
लद्दाख 18 0 -
मणिपुर 2 0 -
मिजोरम 1 0 -
पांडिचेरी 7 0 -
त्रिपुरा 2 0 -
उत्तराखंड 45 0 -
कुल 21,390 681 3.18

ABOUT THE AUTHOR

...view details