राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: वार्डों की लॉटरी निकलने के बाद कहीं खुशी, कहीं गम...चुनावी सरगर्मियां हुई तेज - rajasthan local body elections lottery

नगर पालिका वार्डों की लॉटरी खुलने के साथ ही नगरपालिका चुनावों की सरगर्मियां शुरू हाे गई हैं. कस्बे के नगरपालिका क्षेत्र में कुल 35 वार्ड हैं. लॉटरी निकलने के बाद जहां एक ओर कुछ प्रत्याशियों के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है.

नगर निगम चुनावों की लॉटरी,  rajasthan local body elections lottery
नगर निगम चुनावों की लॉटरी

By

Published : Oct 14, 2020, 1:25 PM IST

रेनवाल (जयपुर).जिले के रेनवाल नगर पालिका वार्डो की लॉटरी खुलने के साथ ही नगरपालिका चुनावों की सरगर्मियां शुरू हाे गई हैं. कस्बे के नगरपालिका क्षेत्र में कुल 35 वार्ड हैं. बता दें कि यहां पहले 25 वार्ड थे. नवंबर 2019 में वार्डो का परिसीमन कर 25 से बढ़ाकर 35 वार्ड कर दिए गए थे. वर्तमान में शहर में 22 हजार से अधिक मतदाता और 40 हजार के करीब जनसंख्या है.

मंगलवार को निकाली गई वार्डाे की लॉटरी ने कई दावेदारों के सपनाें काे धूमिल कर दिया. कई दावेदाराें ने पहले से ही अपने-अपने वार्डों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रखी थी. लेकिन वार्डों की लॉटरी के उलट फेर से दावेदारों के चुनाव लड़ने के समीकरणाें काे बिगाड़ दिया. अब दावेदार दूसरे वार्डाे में चुनाव लड़ने की हिम्मत जुटा रहे हैं.

यह भी पढे़ं:जोधपुरः हारे प्रत्याशी के समर्थकों की अनूठी पहल, महिला प्रत्याशी को दिया 21 लाख का आर्थिक सहयोग

बता दें कि वार्ड नंबर 1, 2, 5, 7, 8, 12, 14, 15, 16, 17, 21, 24, 32 और 35 वार्ड सामान्य के लिए आरक्षित किए गए हैं. जबकि वार्ड संख्या 3, 9, 22, 23, 29, 31 और 34 वार्ड सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. इस प्रकार वार्ड संख्या 18, 19, 25, 30, और 33 ओबीसी के आरक्षित किए गए हैं. वार्ड संख्या 20 और 28 ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षित है. इसी तरह वार्ड नंबर 4, 6,10, 11 और 13 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. वार्ड संख्या 26 और 27 को अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details