रेनवाल (जयपुर).जिले के रेनवाल नगर पालिका वार्डो की लॉटरी खुलने के साथ ही नगरपालिका चुनावों की सरगर्मियां शुरू हाे गई हैं. कस्बे के नगरपालिका क्षेत्र में कुल 35 वार्ड हैं. बता दें कि यहां पहले 25 वार्ड थे. नवंबर 2019 में वार्डो का परिसीमन कर 25 से बढ़ाकर 35 वार्ड कर दिए गए थे. वर्तमान में शहर में 22 हजार से अधिक मतदाता और 40 हजार के करीब जनसंख्या है.
मंगलवार को निकाली गई वार्डाे की लॉटरी ने कई दावेदारों के सपनाें काे धूमिल कर दिया. कई दावेदाराें ने पहले से ही अपने-अपने वार्डों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रखी थी. लेकिन वार्डों की लॉटरी के उलट फेर से दावेदारों के चुनाव लड़ने के समीकरणाें काे बिगाड़ दिया. अब दावेदार दूसरे वार्डाे में चुनाव लड़ने की हिम्मत जुटा रहे हैं.