जयपुर. किसानों को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बीते 24 घंटे में ही प्रदेश के कई हिस्सों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में पिछले 24 घंटे में 3.2 मिमी, जयपुर (6.4 मिमी), सीकर (7 मिमी), बीकानेर और गंगानगर (4 मिमी),चूरू (0.4मिमी), धौलपुर, फतेहपुर और करौली 0.5 मिमी, बारिश हुई है. मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में आज भी हल्की बारिश की संभावना जताई है.
फसल नुकसान से किसान परेशान
किसानों का कृषि विभाग को 29 मार्च से 31 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल की गिरदावरी रिपोर्ट भी मिल गई है. इसके अनुसार प्रदेश में कुल 1.40 लाख हेक्टेयर रबी की फसल खराब हुई है. कृषि विभाग के अनुसार इस बार प्रदेश में कुल 109.55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी फसलों (गेहूं, चना, जौ, सरसों, जीरा, ईसबगोल और सब्जियां) की बुआई की गई है. इसमे सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं, चना और सरसों की फसल को हुआ है. इस अवधि के दौरान प्रभावित जिले हनुमानगढ़, श्री गंगानगर, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, सीकर, नागौर, दौसा, अलवर, बीकानेर, टोंक, उदयपुर और प्रतापगढ़ थे.
पढ़ें.किसान के लिए आफत, तो सरिस्का के लिए वरदान बनी बारिश, नदी-नालों में आया पानी