जयपुर. राजस्थान रोडवेज न केवल यह बस है, बल्कि इसे जयपुर सहित प्रदेश के लोगो की लाइफ लाइन कहा जाता है. लेकिन लॉक डाउन में इसके पहिये थमते ही रोडवेज में काम करने वाले लोगो के लिए रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. स्थिति ऐसी है कि सरकार के कर्मचारियों को समय पर वेतन नही मिल पा रहा है. हालांकि रोडवेज सरकार का एक ऐसा विभाग गए, जो जनता की सेवा के लिए है. इस विभाग की माली हालत पिछले कई सालों से ऐसी ही बनी हुई है. लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नही है. प्रदेश में जारी 10 मई से लॉक डाउन के बाद रोडवेज की बसों के पहिये भी लॉक हैं. और यंहा के कर्मचारियों को सैलरी भी समय पर नही मिल पा रही है.
रोडवेज के कर्मचारियों को लॉक डाउन के बाद से अप्रैल माह का वेतन नही दिया गया था. लेकिन रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह के प्रयास रंग लाए और अब रोडवेज के कर्मचारियों को अप्रैल महीने का वेतन मिल सकेगा. सरकार ने रोडवेज को बकाया वेतन के लिए 40 करोड़ रूपए की राशि जारी की है. रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह पिछले काफी समय से इस को लेकर प्रयासरत थे. मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने राशि जारी करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी आभार जताया है.