जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में स्टील कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 7 लाख रुपए लूट के मामले में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई है. शुक्रवार को एक स्टील कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ 7 लाख रुपए की लूट की वारदात हुई (Rs 7 lakh loot case in Jaipur) थी. करीब 5 बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट के साथ मारपीट करके लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह के मुताबिक शुक्रवार को बाइक पर कंपनी का कलेक्शन एजेंट रुपए लेकर जा रहा था. इस दौरान बदमाशों ने रास्ते में एजेंट की मोटरसाइकिल रोककर उसके साथ मारपीट की और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में करीब 7 लाख रुपए रखे हुए थे. पीड़ित कलेक्शन एजेंट विकास शर्मा मुरलीपुरा इलाके की एक स्टील फैक्ट्री में कार्यरत है.
पढ़ें:Manappuram Gold Loan : करोड़ों रुपये के लूट का पर्दाफाश, गिरफ्तार लुटेरों ने सुनाई वारदात की हैरतअंगेज कहानी
शुक्रवार शाम को विकास अपनी बाइक से फैक्ट्री में रुपए लेने के लिए गया था. रास्ते में ही बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. विकास ने विश्वकर्मा थाने में मामला दर्ज करवाया है. विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया है. जिला स्पेशल टीम के साथ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और विश्वकर्मा थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
पढ़ें:चाकू लिए बदमाश से भिड़ गईं बैंक मैनेजर, फिर देखिए क्या हुआ
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. विकास से भी पूछताछ करके मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. विश्वकर्मा थाना अधिकारी रमेश सैनी के मुताबिक घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्ध और आदतन बदमाशों से भी पूछताछ की जा रही है. चालानशुदा बदमाशों से भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा.