जयपुर. राजधानी जयपुर की विधायकपुरी थाना पुलिस ने दिनदहाड़े व्यापारी के साथ 9.72 लाख की लूट की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गुरुवार को लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूट की राशि में से 1.17 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं. वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने आरोपी नसरुदीन और मोहम्मद मोहसिन को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी साउथ योगेश गोयल के मुताबिक गत 3 मई को पीड़ित यश जैन ने विधायकपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके दोस्त को 9.72 लाख रुपए देने थे. जिसके लिए वह अपने कर्मचारी राहुल जैन को 7.22 लाख रुपए देकर और रज्जाक से 2.50 लाख रुपए लेकर दोस्त को पूरा पेमेंट देने के लिए कहा. राहुल जैन रज्जाक के भतीजे से 2.50 लाख रुपए राज मंदिर सिनेमा की पीछे वाली गली में प्राप्त कर कुल 9.72 लाख रुपए स्कूटी की डिक्की में रखकर ले जा रहा था.
पढ़ेंःसीकर में पुलिस ने 60 लाख की लूट का किया खुलासा, 24 घंटे के अंदर 11 आरोपी गिरफ्तार
100 मीटर आगे जाते ही दो बाइक सवार युवक आए और राहुल जैन की स्कूटी गिरा दी. उसके बाद मारपीट करना शुरू कर दिया. बदमाश 9.72 लाख रुपए लूटकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे. दिनदहाड़े लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी साउथ भरत लाल मीणा के निर्देशन में विधायकपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास करीब 100 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज को चेक करके कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए दो आरोपियों का सुराग लगाया गया.
पढ़ेंःLoot on Highway: हाइवे पर लूट की वारदात देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है. विधायक पुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के मुताबिक दोनों आरोपी ने मोटरसाइकिल से राज मंदिर सिनेमा की गली में से राहुल जैन की स्कूटी को गिरा कर वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी मोहसिन ने राहुल जैन से मारपीट की और नसरुदीन ने स्कूटी से रुपए निकाल लिए और इसके बाद मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए थे. आरोपियो से पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की संभावना है.