राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः पहले युवक का अपहरण कर मारपीट की...फिर बंदू की नोक पर लूट लिए 22 हजार - जयपुर लेटेस्ट न्यूज

जयपुर के चाकसू में एक युवक का अपहरण कर उससे मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया. साथ ही युवक से 22 हजार की नकदी भी लूट ली गई.

loot case at chaksu, जयपुर क्राइम न्यूज

By

Published : Sep 14, 2019, 8:10 PM IST

चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू में एक युवक का अपहरण किया गया. जिसके बाद उसकी पिटाई कर 22 हजार रुपए की लूट का मामला सामने आया है. युवक पेशे से व्यापारी है. जिसके साथ रिवाल्वर की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.

चाकसू कस्बा वार्ड-9 निवासी पीड़ित बंटी खण्डेलवाल ने पुलिस को अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि वह शनिवार दोपहर 12 बजे चाकसू बस स्टैंड पर जयपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था. इस दौरान उसके पास एक स्वीफ्ट कार आकर रुकी, जिसमें ड्राइवर सहित 3 लोग सवार थे. उन्होंने पीड़ित को जयपुर जाने की बात कहकर कार में बैठा लिया और हाईवे-12 बाइपास कट से हुकण गांव के जगंलों की ओर ले गए.

चाकसू में युवक का अपहरण कर की लूट

जहां उससे मारपीट की और बैग से 22 हजार की नकदी छीन कर फरार हो गए. पीड़ित का कहना है कि अज्ञात बदमाशों के पास रिवॉल्वर भी थी, जिसके द्वारा उसे चोटिल भी किया गया. आरोपी पीड़ित को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए.

पढ़ें: पूनिया को प्रदेशाध्यक्ष बना भाजपा ने खेला 'जाट कार्ड', बिगाड़े कांग्रेस के जातीय समीकरण

आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची चाकसू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटना क्रम की जानकारी ली. वहीं पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है. वहीं पीड़ित ने थाने में अपहरण, मारपीट और लूट का मामला दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details