राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर की सड़कों पर दौड़ेंगी लंदन पुलिस की तरह गाड़ियां - vehicles

जयपुर पुलिस को 100 बाइक और 70 चेतक गाडियां मिलेंगी.इन्हें लंदन पुलिस के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली वाहनो की तरह बनाया गया है. इन गाडियों को नई तकनीक के आधार पर डिजाइन किया गया है.होंडा कंपनी ने जयपुर कमिश्नरेट में बाइक का डेमो दिया.

जयपुर पुलिस को 100 बाइक और 70 चेतक गाड़ियां मिलेंगी

By

Published : Aug 4, 2019, 12:48 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में पुलिस को जल्द ही 100 बाइक और 70 चेतक गाडियां मिलेंगी .जयपुर पुलिस को मिलने वाली इन बाइकों और गाडियों को को लंदन पुलिस की गाड़ियों के तर्ज पर डिजाइन किया गया है. बाइक को ब्लू और रेड सायरन, होरन, रेड-ब्लू कलर की लाइट, वायरलेस, माइक, सामान रखने की डिक्की और इंडिकेटर समेत अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया गया है. खास बात ये है कि अब पुलिस की ये बाइक सफेद और चेतक नेवी ब्लू कलर में होगी. जिसकी बॉडी पर पुलिस अंकित होगा.

जयपुर पुलिस को 100 बाइक और 70 चेतक गाड़ियां मिलेंगी

होंडा कंपनी ने जयपुर कमिश्नरेट में मोडिफाई की गई बाइक का डेमो दिया. जयपुर कश्मिनरेट आनंद श्रीवात्सव, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा और संतोष चालके समेत तमाम आलाधिकारियों ने लाइव डेमो देखा. कंपनी के प्रतिनिधियों को और मोडिफाई करने के निर्देश दिए.

पढ़ें.-अनुसुइया रिश्वत प्रकरण में सर्च ऑपरेशन जारी....मिली बेनामी संपती

वाहनों को और अधिक सुविधा से लैस बनाने की निर्देश जारी किए. साथ ही 70 चेतक वाहन को पुलिस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मोडिफाई किया जाएगा.जल्द ही वाहनों को पुलिस के बेड़े में शामिल किया जाएगा. जिसके बाद पुलिस की गश्त में भी बढ़ोतरी होगी.


पढ़ें.-शादी का झांसा देकर किया युवती से दुष्कर्म

जयपुर एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष चालके ने बताया कि 2011 में कश्मिनरेट बनने के बाद जयपुर पुलिस को 60 चेतक दी गई थी. जिनकी हालत अब जर्जर हो चुकी है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने इस बजट में जयपुर पुलिस को 100 दो पहिया वाहन और 70 दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details