जयपुर.राजधानी जयपुर में पुलिस को जल्द ही 100 बाइक और 70 चेतक गाडियां मिलेंगी .जयपुर पुलिस को मिलने वाली इन बाइकों और गाडियों को को लंदन पुलिस की गाड़ियों के तर्ज पर डिजाइन किया गया है. बाइक को ब्लू और रेड सायरन, होरन, रेड-ब्लू कलर की लाइट, वायरलेस, माइक, सामान रखने की डिक्की और इंडिकेटर समेत अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया गया है. खास बात ये है कि अब पुलिस की ये बाइक सफेद और चेतक नेवी ब्लू कलर में होगी. जिसकी बॉडी पर पुलिस अंकित होगा.
होंडा कंपनी ने जयपुर कमिश्नरेट में मोडिफाई की गई बाइक का डेमो दिया. जयपुर कश्मिनरेट आनंद श्रीवात्सव, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा और संतोष चालके समेत तमाम आलाधिकारियों ने लाइव डेमो देखा. कंपनी के प्रतिनिधियों को और मोडिफाई करने के निर्देश दिए.
पढ़ें.-अनुसुइया रिश्वत प्रकरण में सर्च ऑपरेशन जारी....मिली बेनामी संपती