जयपुर.भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र की ओर से शनिवार को 20वां कैंसर विजेता दिवस समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जिन्होंने कैंसर विजेताओं को सम्मान किया. इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए बिड़ला ने कहा कि सही समय पर पहचान और उपचार से कैंसर को हराना संभव है. कैंसर को हराने के लिए जरूरी है कि उसकी सही समय पर पहचान हो और उपचार की शुरुआत हो. इसके लिए भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल की शुरू हुई इस मुहिम में हम उनके साथ है. समारोह में राजस्थान, यूपी, एमपी सहित देश के विभिन्न राज्यों के कैंसर विजेता शामिल हुए थे. इस मौके पर कैंसर विजेताओं ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए कैंसर जागरूकता का संदेश दिया.
जागरूकता लाने में सबसे अहम - कैंसर का उपचार करवा रहे रोगियों के मनोबल को बढ़ाने और कैंसर की जंग जीत चुके विजेताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह विजेता कैंसर के प्रति समाज में जागरूकता लाने में सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं. कैंसर सर्वाइवर आप को जागरूक करते हैं कि सही समय पर पहचान और उपचार से कैंसर को हराना संभव है. उन्होंने कहा कि कैंसर को हराने के लिए जरूरी है कि उसकी सही समय पर पहचान हो और उपचार की शुरुआत हो. इसके लिए अभी भी और ज्यादा जागरूकता की जरूरत है.