राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी बनाम राहुल के आधार पर राजस्थान में चुनाव लड़ रही दोनों पार्टियां...गहलोत-पायलट भी 'गायब' - congress

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में भाजपा बनाम कांग्रेस कम और मोदी बनाम राहुल गांधी ज्यादा देखने को मिल रहा है, क्योंकि शहर में लगे पोस्टरों से राहुल, मोदी के अलावा सब नेता गायब हैं. अमित शाह हो या वसुंधरा राजे या फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या सचिन पायलट सब नेता शहर में लगे होर्डिंगों में कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं.

राजस्थान में लोकसभा चुनाव मोदी बनाम राहुल

By

Published : Apr 24, 2019, 12:02 PM IST

जयपुर.राजस्थान में लोकसभा चुनाव का पहला चरण 29 अप्रैल को तो दूसरा चरण 6 अप्रैल को होने जा रहा है. इसके लिए अब स्थानीय और केंद्रीय नेताओं ने प्रचार की कमान संभाल ली है. लोकसभा चुनाव के तहत चल रहे प्रचार में वैसे तो सभी नेताओं ने प्रचार करना शुरू कर दिया है. लेकिन दो नेता ऐसे भी हैं जो अपनी-अपनी पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक की भूमिका में है. इन दोनों नेताओं पर देश भर की निगाहें लगी हुई है. यह दोनों नेता हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी. इनके अलावा किसी भी नेता को होर्डिंग्स में स्थान नहीं मिला है. यही हालत कमोबेश पूरे प्रदेश में है.

राजस्थान में लोकसभा चुनाव मोदी बनाम राहुल

प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव मोदी बनाम राहुल गांधी की जंग के तौर पर ही लड़ा जा रहा है. इसलिए दोनों पार्टी की प्रचार सामग्री में दोनों ही नेताओं पर फोकस है. भाजपा की प्रचार सामग्री होर्डिंग बैनर और पोस्टर में केवल जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो दिखाई दे रही है. वहीं कांग्रेस की प्रचार सामग्री होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बड़ी फोटो दिखाई दे रही है. इसके अलावा किसी भी अन्य नेता के फोटो प्रचार सामग्री में या फिर होर्डिंग, बैनर में नहीं दिखाई दे रही है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जैसे नेता जहां भाजपा के होर्डिंग बैनर से गायब हैं तो वहीं कांग्रेस की प्रचार सामग्री में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट नहीं दिखाई दे रहे हैं. यहां तक की कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की फोटो भी किसी होर्डिंग पर नहीं लगाई गई है. जिससे साफ लग रहा है कि इस बार का लोकसभा चुनाव स्थानीय नेताओं के बीच का नहीं बल्कि मोदी और राहुल के बीच हो रहा है.

राजधानी जयपुर की बात करें तो शहर के हर प्रमुख चौराहे और मार्ग मोदी, राहुल के होर्डिंग बैनर से पटे पड़े हैं. किसी भी क्षेत्रीय नेता यहां तक कि अमित शाह और प्रियंका गांधी के पोस्टर, बैनर भी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. जबकि तीन चार महीने पहले ही जब विधानसभा चुनाव हुए थे तो मोदी और राहुल के साथ ही पोस्टर बैनर में वसुंधरा राजे अमित शाह अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी प्रचार सामग्री और बैनर होर्डिंग में शामिल थे. ऐसे में साफ लगता है कि दोनों ही दल स्थानीय मुद्दों को दरकिनार कर राष्ट्रीय मुद्दों पर फोक्स किए हुए हैं और अपने अपने प्रमुख चेहरों के नाम पर ही लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details